Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़In MP the car of the baraatis collided with the SDM Scorpio 2 people including the groom brother died 5 injured

SDM की स्कॉर्पियो से टकराई बारातियों की कार, भीषण भिडंत में दूल्हे के भाई समेत 2 की मौत, 5 घायल

ईको गाड़ी में सवार लोग शादी में जा रहे थे, लेकिन इस हादसे के बाद उनकी खुशियां मातम में बदल गईं, क्योंकि मरने वाले में दूल्हे का भाई भी शामिल है। हादसे में शामिल स्कॉर्पियो SDM की बताई जा रही है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, खरगौनSun, 17 Nov 2024 04:17 PM
share Share

मध्य प्रदेश के खरगोन में भीषड़ सड़क हादसा हुआ। स्कॉर्पियो और ईको कार की भिडंत इतनी भीषण थी कि दो लोगों की मौत हो गई है। बाकी गाड़ी सवार पांच से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है। ईको गाड़ी में सवार सभी लोग शादी में जा रहे थे, लेकिन इस हादसे के बाद उनकी खुशियां मातम में बदल गईं, क्योंकि मरने वाले में दूल्हे का भाई भी शामिल है। हादसे में शामिल स्कॉर्पियो एसडीएम की बताई जा रही है।

सड़क क्रॉस करते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह करीब छह बजे पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास डायवर्सन रोड के क्रॉसिंग पर घटी है। डालकी गांव से बारातियों से भरी ईको कार गाड़ी नंबर MP09WD-4439 बुरहानपुर जा रही थी। इसी समय क्रॉसिंग ईको कार मुड़ी और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार (MP46T-0923) से टकरा गई। हादसे में ईको कार में सवार दूल्हे के भाई रामलाल मांगीलाल (50) व अन्य रिश्तेदार शोभाराम नाथू प्रजापत (50) की मौत हो गई। कार सवार पांच बाराती और स्कॉर्पियो का ड्राइवर भी घायल हो गया है।

सेंधवा एसडीएम की बताई जा रही स्कॉर्पियो

घायल जगदीश प्रजापत ने बताया कि हम लोग डालकी से बुरहानपुर शादी में जा रहे थे। पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास क्रॉसिंग पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही गाड़ी ने हमारी कार को टक्कर मार दी। हमारी गाड़ी में छह लोग सवार थे। वहीं जिस स्कॉर्पियो से हादसा हुआ वह बड़वानी जिले के सेंधवा एसडीएम की बताई जा रही है। हादसे के समय कार में केवल ड्राइवर था। वह कार की सर्विसिंग कराकर खंडवा से बडवानी की तरफ जा रहा था।

हादसे में घायल हुए अन्य बाराती

एएसआई श्रीराम भूरिया ने बताया कि खरगोन कोतवाली पुलिस थाने के डायवर्सन रोड की घटना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि बारात डालकी गांव से बुरहानपुर जा रही थी। बाराती तीन कारों में सवार थे। बारात की एक कार आगे निकल गई थी। जो वाहन हादसे का शिकार हुआ वह बीच में चल रहा था। गनीमत यह है कि कार में दूल्हा सवार नहीं था। घायल होने वालों में धर्मेंद्र पिता अमीचंद, राधाबाई पति कैलाश, कैलाश पिता राजाराम, जगदीश पिता अमिचंद शामिल है। ये लोनारा, डालकी व टांडाबरूड गांव के हैं। जबकि स्कॉर्पियो के ड्राइवर साबिर पिता आमिर खान भी शामिल है।

रिपोर्ट- निशात मोहम्मद सिद्दीकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें