Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़In MP a Muslim youth abused Baba Bageshwar, posted a video; uproar ensued

MP में मुस्लिम युवक ने बाबा बागेश्वर को गालियां देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो, मचा बवाल

  • आरोपी आदिल ने जिस फेसबुक अकाउंट से वीडियो शेयर किया था, उसमें उसने खुद को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ा हुआ व कैलिफोर्निया में रहने वाला बताया था। हालांकि वीडियो वायरल होते ही लोगों ने उसे पहचान लिया।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियर, मध्य प्रदेशWed, 26 Feb 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
MP में मुस्लिम युवक ने बाबा बागेश्वर को गालियां देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो, मचा बवाल

ग्वालियर में एक मुस्लिम युवक द्वारा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री को गंदी गालियां देने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने का मामला सामने आया है। इस वीडियो के वायरल होते ही बवाल मच गया और हिंदू संगठनों ने थाने पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने व उसकी गिरफ्तारी करने की बात कही है।

दरअसल ग्वालियर के पनिहार इलाके में रहने वाले आदिल हुसैन उर्फ अज्जू नाम के युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर हाल ही में अपना एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को गालियां देता और धमकियां देता नजर आ रहा था। वीडियों में मां-बहन की गालियां देने के दौरान वह मूंछों पर ताव भी देता दिखा। इस वीडियो को देखते ही लोगों ने उसे पहचान लिया और उसके खिलाफ हिंदू संगठनों में भारी गुस्सा फैल गया।

वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मंगलवार को शहर के परिहार थाना पहुंच गए और उन्होंने वहां थाने का घेराव करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की। जिसके बाद एडिशनल एसपी ने इस वीडियो की जांच कर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि बवाल मचने के बाद युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट से उस वीडियो को हटाने के साथ ही अपना अकाउंट भी बंद कर लिया है।

खुद को बताया कैलिफोर्निया का निवासी

आरोपी आदिल हुसैन ने इस कथित विवादित वीडियो को अपने जिस फेसबुक अकाउंट से शेयर किया था, उसमें उसने खुद को अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के कैलिफोर्निया शहर रहने वाला बताया था, साथ ही यह भी बताया था कि उसने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। हालांकि उसके इस फर्जी अकाउंट की पोल उसका वीडियो वायरल होते ही खुल गई। पनिहार के आसपास रहने वाले लोगों ने वीडियों में युवक को देखते ही तत्काल उसे पहचान लिया और फिर उसके खिलाफ मामला दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर पनिहार थाने में जमकर हंगामा किया था।

आदिल हुसैन नाम के शख्स ने बाबा बागेश्वर के लिए कहे अपशब्द।

पुलिस बोली- जांच के बाद कार्रवाई करेंगे

इस मामले की जानकारी देते हुए ASP निरंजर शर्मा ने मीडिया को बताया कि 'परिहार थाने पर एक मामला संज्ञान में आया है, जिसमें एक युवक के खिलाफ शिकायत की गई है कि उसने बागेश्वर धाम के जो पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी हैं, उनके बारे में कुछ अपशब्द कहे हैं। ऐसा एक वीडियो संज्ञान में आया है। हमारे जो नवागत थाना प्रभारी आईपीएस हैं, उनके द्वारा जांच की जा रही है, मामला संज्ञान में लिया गया है, उस पर तत्परता से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें