Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़in madhya pradesh the student slapped the female principal by holding her throat Case registered against both

स्टूडेंट ने महिला प्रिंसिपल का गला पकड़कर जड़ा थप्पड़; मामला पहुंचा थाने, दोनों के खिलाफ केस दर्ज

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक स्कूल में महिला प्रिंसिपल को स्टूडेंट ने गला पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मामला बढ़ा तो दोनों पक्ष पुलिस स्टेशन पहुंचे। वहां दोनों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरMon, 26 Aug 2024 03:40 PM
share Share

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक स्कूल की महिला प्रिंसिपल और 12वीं कक्षा के छात्र के बीच मार-पीट हो गई। दरअसल बच्चे ने महिला प्रिंसिपल का गला पकड़कर थप्पड़ जड़ रसीद दिया। इसके बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगी। बात बढ़ते-बढ़ते पुलिस स्टेशन तक पहुंच गई। यह घटना ग्वालियर के हजीरा थाना इलाके के सीबीएस कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है। हाथापाई करने वाला छात्र ध्रुव आर्य है। बताया जा रहा है यह मामला मार्कशीट, टीसी और फीस से जुड़ा हुआ है।

दरअसल ध्रुव ने इस स्कूल से 11वीं और 12 वीं की थी। मगर 12 वीं में फेल हो जाने के कारण उसने दूसरे स्कूल से पढ़ना शुरू कर दिया। ऐसे में छात्र अपनी मार्कशीट और टीसी लेने के लिए स्कूल पहुंचा था, लेकिन प्रिंसिपल निशा सेंगर ने ध्रुव से बकाया फीस जमा करने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हुई। बात बढ़ी तो मार-पीट की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि छात्र ने महिला प्रिंसिपल का गला पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद छात्र की भी कुटाई हुई।

स्कूल की लड़ाई थाने में आई

उस समय जैसे-तैसे दोनों लोगों को स्कूल के स्टाफ की मदद से अलग-अलग किया गया। मगर बाद में पता चला कि बात वहीं खत्म नहीं हुई, क्योंकि दोनों पक्ष शिकायत करने के लिए पुलिस थाने पहुंच गए थे।

छात्र का पक्ष

छात्र ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह मार्कशीट लेने के लिए गया था, क्योंकि उसे बीते 2 साल से इसके लिए परेशान किया जा रहा है। जब वह स्कूल पहुंचा और मार्कशीट मांगी तो आनाकानी करने पर 181 नंबर पर शिकायत दर्ज कराने के लिए फोन लगाया तो प्रिंसिपल ने उसे पीट दिया। बच्चे ने महिला प्रिंसिपल पर जातिवादी होने का भी आरोप लगाया है।

महिला प्रिंसिपल का पक्ष

महिला प्रिंसिपल ने इस बात को खारिज करते हुए अपना पक्ष रखते हुए बताया कि ध्रुव ने पहले उसका गला पकड़ा और थप्पड़ जड़ा था। वहीं जातिवादी होने की बात पर प्रिंसिपल ने कहा कि उनके लिए सभी बच्चे समान हैं। साथ ही फीस ना देने के कारण ही उससे कहा था कि पहले फीस दे दो फिर अपना टीसी ले लो। मगर छात्र ने तर्क दिया था कि जब पास नहीं हुए तो फीस किस बात की।

दोनों के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है। छात्र की तरफ से प्रिंसिपल निशा सेंगर समेत दो अन्य टीचरों पर मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं प्रिंसिपल की तरफ से ध्रुव के ऊपर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की एफआईआर दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें