Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़In Bhind, a street dog was tied and beaten, its teeth were pulled out with a plier, case registered

MP में बर्बरता! स्ट्रीट डॉग को खाट से बांधकर बेरहमी से पीटा, प्लास से दांत उखाड़े; अधमरा करके…

  • घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, भिंडWed, 16 April 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
MP में बर्बरता! स्ट्रीट डॉग को खाट से बांधकर बेरहमी से पीटा, प्लास से दांत उखाड़े; अधमरा करके…

मध्य प्रदेश के भिंड जिले से इंसानों द्वारा बेजुबान जानवर के साथ जंगली और अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है। जिले के खुर्द गांव में कुछ लोगों ने एक स्ट्रीट डॉग के साथ बेरहमी से मारपीट की और फिर कुत्ते के दांत प्लास से उखाड़ दिए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा के बताया कि मुरावली के नजदीक स्थित रावतपुरा खुर्द गांव में कुछ लोगों ने एक स्ट्रीट डॉग को बिस्किट का लालच देकर पकड़ा और रस्सी की मदद से चारपाई से बांध दिया। इसके बाद उसे बेरहमी से मारा-पीटा। प्लास की मदद से उसके दांत तोड़ दिए। इस अमानवीय घटना का वीडियो भी आरोपियों ने स्वयं ही बनाया। इसके बाद कुत्ते को छोड़ दिया। आरोपियों द्वारा बनाया गया वीडियो हिंसक और अमानवीय है, इसलिए लाइव हिन्दुस्तान यहां नहीं दिखा रहा है।

ये भी पढ़ें:मध्य प्रदेश के कई शहरों हीट वेव पर अलर्ट, 16 अप्रैल से यह है मौसम पूर्वनुमान

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एनिमल एनजीओ के सदस्यों तक मामला पहुंचा तो ग्रुप के सदस्य अक्षय जैन ने दबोह थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत और वीडियो के आधार पर आरोपी परमाल सिंह कुशवाह, ब्रजेश बघेल और आनंद कुशवाह के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा दो अन्य अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।

घटना के बाद से कुत्ता बुरी तरह से डरा हुआ है। इंसानियत ग्रुप एनजीओ के सदस्य अक्षय जैन और उनके साथियों ने उसे रेस्क्यू कर इलाज के लिए भिंड ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह डर के कारण लोगों को देखते ही खेतों की ओर भाग जाता है। अक्षय का कहना है कि काफी प्रयासों के बावजूद वे कुत्ते को पकड़ नहीं पाए।

रिपोर्ट- अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें