I will Kill You Like Meerut Saurabh Husband Allegation Against Wife in gwalior मेरठ कांड की तरह ड्रम में भरकर चुनवा दूंगी; पुलिस के पास पत्नी की शिकायत लेकर पहुंचा पति, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़I will Kill You Like Meerut Saurabh Husband Allegation Against Wife in gwalior

मेरठ कांड की तरह ड्रम में भरकर चुनवा दूंगी; पुलिस के पास पत्नी की शिकायत लेकर पहुंचा पति

  • पुलिस अफसरों ने मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को निर्देशित किया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ कांड की तरह ड्रम में भरकर चुनवा दूंगी; पुलिस के पास पत्नी की शिकायत लेकर पहुंचा पति

ग्वालियर नगर निगम के कर्मचारी ने मंगलवार को जनसुनवाई में एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है। कर्मचारी ने पत्नी पर अन्य किसी युवक से प्रेम संबंध होने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि पत्नी उसे मेरठ के सौरभ की तरह प्लास्टिक के ड्रम में मारकर सीमेंट में चुनवा देने की धमकी देती है। कहती है, किसी को पता भी नहीं चलेगा तू कहां चला गया। पीड़ित ने 15 साल पहले परिवार से लड़कर लव मैरिज की थी। महिला की पहले पति से दो बेटियों को भी अपनाया था, लेकिन कुछ समय से यह एक अन्य लड़के के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है। पुलिस अफसरों ने मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को निर्देशित किया है।

जानकारी के अनुसार शहर के कंपू थाना स्थित जैन पेट्रोल पंप के पास गड्‌ढे वाला मोहल्ला निवासी अजय डागौर मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में पहुंचा।उसने खुद को पत्नी प्रताड़ित बताया। अजय ने पुलिस अफसरों को बताया कि वह नगर निगम में सफाई कर्मचारी है। आठ हजार रुपए सैलरी है। 15 साल पहले अजय ने सोनिया नाम की एक महिला से प्रेम विवाह किया था। सोनिया पहले से शादीशुदा थी और पहले पति से उसकी दो बेटियां थीं। पत्नी के साथ उसने उसकी दोनों बेटियों को भी अपनाया था। सब कुछ ठीक चल रहा था। हम दोनों का एक छह साल का बेटा भी है। लेकिन तीन साल पहले पत्नी की जिंदगी में एक नया लड़का आया। उससे दोस्ती होते ही वह मुझे परेशान करने लगी। बेटा और दोनों बेटियों को लेकर उसके साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है।

अजय ने बताया कि उसकी पत्नी कई बार उस पर हमला कर चुकी है। पांच लाख रुपए की मांग कर रही है। कहती है यह नहीं मिले तो बेटियों से झूठे आरोप लगवाकर फंसवा दूंगी। इसके बाद भी नहीं माना तो मेरठ के सौरभ की तरह तेरे टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डालकर चुनवा दूंगी। पता भी नहीं चलेगा तू कहां गायब हो गया। इस मामले में महिला थाना प्रभारी दीप्ति सिंह तोमर का कहना है कि एक युवक आया था। उसने अपनी पत्नी पर नशा करने और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। मामले की जांच की जा रही है।दोनों की काउंसलिंग कराकर रिश्ते को बनाने का प्रयास किया जाएगा।

रिपोर्ट- अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।