Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Husband murdered his wife went to the police station with his father and filed a missing person report

पति ने पत्नी की करी हत्या, पिता संग थाने पहुंच लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट; ऐसे हुआ खुलासा

मध्य प्रदेश में पत्नी की हत्या को अंजाम देने वाला पति अपने पिता के साथ थाने पहुंचा और बीवी के गुमशुदा होने की खबर लिखाई। छानबीन में हैरान कर देने वाली बात सामने आने पर दोनों पकड़े गए।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जबलपुरMon, 4 Nov 2024 07:44 PM
share Share

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शख्स ने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद दोनों पुलिस के पास पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जबलपुर पुलिस ने महिला के लापता होने के मामले को गंभीरता से लिया और उसकी तलाश में जुट गई। 29 अक्टूबर को रजनी की लाश नदी में उतराते हुए मिली। इसके बाद धीरे-धीरे मामला खुला तो पता चला कि पति ने अपने पिता के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरी शादी करने में पत्नी बन रही थी बाधा

पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी थी कि वह दूसरी शादी करना चाह रहा था। दूसरी शादी के लिए पत्नी रजनी बाधा बन रही थी। इसलिए पथरिया गांव में रहने वाले चैन सिंह ने अपने पिता मुन्ना सिंह के साथ मिलकर अपनी पत्नी रजनी की हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया। चैन सिंह और रजनी की शादी 10 साल पहले हुई थी। मगर रजनी को अब तक बच्चे नहीं हुए थे। इस कारण घर में अक्सर लड़ाई होती रहती थी।

इसलिए करना चाहता था दूसरी शादी

करीब 1 साल पहले चैन सिंह ने दूसरी शादी करने का प्रस्ताव घर में रखा तो पिता तैयार हो गए, लेकिन रजनी ने साफ मना कर दिया। इसीलिए दोनों ने उसे रास्ते से हटा दिया। बेलखेडा थाना पुलिस ने रजनी की हत्या के मामले में पिता मुन्ना सिंह और चैन सिंह दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले के पूरी तरह खुलकर सामने आने की बात कही गई है।

पुलिस के सामने कबूली सच्चाई

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया की पुलिस को एक महिला की लाश हिरन नदी में पाई जाने की सुचना मिली थी। उसकी पहचान रजनी लोधी के रूप में हुई तो उसके परिवार से पूछताछ की गई। मामला खुला तो सामने आया की पति चेन सिंह, बच्चा ना होने पर पत्नी के साथ मारपीट करता था। इसीलिए उसने ही गला दबाकर हत्या की थी। यह सारी बातें चेन सिंह और उसके पिता ने पूछताछ के दौरान कबूल की थीं।

रिपोर्ट- विजेंद्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें