Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Husband made false robbery story due to fear of his wife MP police kept in tension for 8 hours

उफ्फ बीबी का डर… पति ने पत्नी के डर से रची लूट की झूठी कहानी, 8 घंटे तक परेशान होती रही MP पुलिस

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की डांट से बचने के लिए लूट की झूठी कहानी रच डाली। इसके बाद वह अपनी पत्नी को साथ लेकर झूठी शिकायत कराने थाने भी पहुंच गया।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरSat, 2 Nov 2024 03:44 PM
share Share

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की डांट से बचने के लिए लूट की झूठी कहानी रच डाली। दरअसल, टैक्सी चलाकर घर पहुंचे पति से जब पत्नी ने पैसे मांगे तो उसने बताया कि उसके साथ लूट हो गई है। इसके बाद वह अपनी पत्नी को साथ लेकर झूठी शिकायत कराने थाने भी पहुंच गया।

पति अनिल पाठक ने अपनी पत्नी भावना पाठक की तरफ से लूट की शिकायत पुलिस को दी, चूंकि मामला लूट और महिला से जुड़ा हुआ था, इसलिए पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस ने शिकायत करने वाले अनिल पाठक और आरोपी पिंटू प्रजापति को थाने में बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी। पति-पत्नी ने शिकायत की थी पिंटू प्रजापति ने उनसे 40 हजार रुपए मोबाइल और पहने हुए जेवरात कट्टे की नोंक पर छीन लिए |

पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो शिकायत करने वाले पति अनिल ने पुलिस को 8 बार अलग-अलग कहानी बताई, जिससे पुलिस को उस पर ही शक हुआ। सख्ती से पूछताछ पर आखिर में उसने इस बात को कबूल कर लिया कि उसके साथ कोई लूट नहीं हुई। उसने बताया कि टैक्सी चलाकर कमाए हुए पैस उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब और जुए में उड़ा दिए थे। घर जाने पर पत्नी को पैसों को बारे में क्या बताएगा, इसी के डर से उसने झूठी लूट की घटना रची थी।

झूठी कहानी से 8 घंटे परेशान होती रही पुलिस

कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि शिकायतकर्ता के द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरह से झूठी निकली। पूछताछ में पाया गया कि फरियादी के पास ना तो इतना पैसा था और ना ही उसके साथ कोई लूट जैसी घटना हुई, क्योंकि फरियादी टैक्सी चलाने का काम करता था। टैक्सी चलाकर कमाए पैसे उसने त्योहार के दिन शराब और जुए में उड़ा दिए थे। उसे इस बात का डर था कि वह जब घर जाएगा तो उसकी बीवी उससे पैसों की मांगेगी। इसी डर से उसने लूट की घटना की झूठी कहानी रच डाली। जिसके लिए पुलिस लगभग 8 घंटे तक परेशान होती रही और बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि उसके साथ ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई|

हालांकि, पुलिस ने उन लोगों पर मामला दर्ज किया है जिन लोगों ने उसके साथ शराब पी और जुआ खेला था। पिंटू प्रजापति नाम के युवक पर भी मामला दर्ज किया गया है। पिंटू प्रजापति के पिता एएसआई हैं और वह सिविल लाइन में तैनात हैं | फिलहाल पुलिस ने आरोपी और फरियादी दोनों को छोड़ दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें