पहले इश्क फिर निकाह; MP के रीवा में लव मैरिज के डेढ़ साल बाद पत्नी को मार डाला; बदबू मारता मिला शव
कहते हैं कि इश्क एक आग का दरिया है और उसमें डूब कर जाना है, जिसमें आगाज तो बेहतर होता है लेकिन अंजाम क्या होगा इसकी किसी को खबर तक नहीं रहती। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछिया तकिया मोहल्ले में सामने आया है।

कहते हैं कि इश्क एक आग का दरिया है और उसमें डूब कर जाना है, जिसमें आगाज तो बेहतर होता है लेकिन अंजाम क्या होगा इसकी किसी को खबर तक नहीं रहती। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला रीवा शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिछिया तकिया मोहल्ले में सामने आया है। जहां तकिया में निवास करने वाले सैफ खान उर्फ बुग्गा ने उल्फत जहां नाम की युवती को अपने इश्क के जाल में फंसाया और बेहतर जिंदगी के सब्ज बाग दिखाकर परिजनों की रजामंदी लेते हुए उससे निकाह कर लिया।
निकाह के कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी के बीच पैसों की तंगी को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो घर की दहलीज से निकलकर थाने के गलियारों तक जा पहुंचा। पुलिस ने नव दंपति को समझाइश दी और विवाद में सुलह कराने के बाद युवक युवती को उनके घर भेज दिया। ऐसा एक बार नहीं दर्जनों बार हुआ। आखिरकार शनिवार की सुबह लोग उस वक्त कानाफूसी करने लगे जब किराए के आवास में रह रहे नवदंपति के कमरे से तीव्र दुर्गंध आने लगी।
स्थानीय लोगों ने बिछिया पुलिस को घटना की जानकारी दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिछिया पुलिस ने जब किराए के आवास का दरवाजा तोड़ा तो अंदर युवती का दुर्गंध मारता हुआ शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मृतका की मां ने ससुराल पक्ष सहित अपनी बेटी के पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए। उन्होंने कहा कि आए दिन उनके दामाद सैफ खान उर्फ बुग्गा द्वारा उनकी बेटी उल्फत जहां के साथ मारपीट की जाती थी, जिसकी कई शिकायतें थाने में दर्ज है।
शव मिलने से दो दिन पूर्व बेटी से उनकी बातचीत तो हुई लेकिन उसके बाद लगातार फोन किए जाने के बावजूद उसने फोन रिसीव नहीं किया। आज जब उनकी बेटी के ससुर ने उन्हें घटना की जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंची। वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी का कहना है कि उल्फत जहां नाम की युवती से सैफ खान नाम के युवक ने प्रेम विवाह किया था। दोनों के बीच अक्सर विवाद की स्थितियां बनती थी, प्रथम दृष्टया मामला हत्या से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। हत्या का समय 24 घंटे से भी अधिक का माना जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाएं हैं, विभिन्न परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट- सादाब सिद्दीकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।