Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़gwalior muslim family worship hanuman shrimad bhagwat katha

हनुमान भक्त है MP का यह मुस्लिम परिवार, फिरोज खान ने भागवत कथा का किया आयोजन

ग्वालियर के भितरवार में एक मुस्लिम परिवार की खूब चर्चा हो रही है। वजह है मुस्लिम परिवार की सनातन धर्म में आस्था और श्रीमदभागवत कथा का आयोजन।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरFri, 11 Oct 2024 03:22 PM
share Share

ग्वालियर के भितरवार में एक मुस्लिम परिवार की खूब चर्चा हो रही है। वजह है इनकी सनातन धर्म में आस्था और श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन। फिरोज खान नाम के शख्स ने 3 से 11 अक्टूबर तक भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कराया। वह खुद इसके यजमान बने और कथा श्रवण करते हुए पत्नी सहित माला जाप करते रहे।

फिरोज खान का कहना है कि उन्हें सपने में भगवान हनुमान दिखे थे और इसके बाद उन्होंने कथा सुनने का फैसला किया। फिरोज बताते हैं कि उनके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों की भी सनातन धर्म में आस्था है। पिछले साल अच्छी फसल होने पर उन्होंने एक हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। उनका मानना है कि भगवान हनुमान की कृपा से ही उनकी फसल अच्छी हुई थी।

फिरोज ने बताया कि उन्होंने पूरे परिवार के साथ कथा का आयोजन कराया। परिवार ने विधि विधान और श्रद्धा के साथ कथा सुनी। आसपास रहन वाले हिंदुओं ने भी उनका पूरा साथ दिया। कथा में सुबह-शाम सैकड़ों लोग उमड़ते थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि फिरोज खान मुस्लिम होते हुए हिंदुओं की तरह मंदिर में भी पूजा पाठ करते हैं। वह सुबह शाम हनुमान जी के मंदिर में पूजा करते हैं।

कथा वाचक डॉ. श्याम सुंदर पाराशर शास्त्री ने बताया कि भगवान कृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का वर्णन उन्होंने किया है। उन्होंने कहा कि फिरोज के परिवार ने पूरी श्रद्धा के साथ कथा सुनी। यह पहली बार है जब उनका कोई यजमान गैर हिंदू है। कथा के बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें