Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़gwalior me murder morena me jalaya chambal me bahayi asthiya mp husband plan will blow your mind

ग्वालियर में हत्या, मुरैना में लाश जलाई; चंबल में अस्थियां फेंकी, होश उड़ा देगी शातिर पति की हरकत

ग्वालियर में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शातिर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। फिर दूसरे जिले (मुरैना) मे लाश जलाई और उसके बाद राजस्थान की चंबल नदी में अस्थियां फेंक दी। यह पूरा मामला ग्वालियर शहर के थाटीपुर इलाके का है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरFri, 3 Jan 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on

ग्वालियर में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक शातिर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। फिर दूसरे जिले (मुरैना) मे लाश जलाई और उसके बाद राजस्थान की चंबल नदी में अस्थियां फेंक दी। यह पूरा मामला ग्वालियर शहर के थाटीपुर इलाके का है। रिश्तो का कत्ल करने वाले इस शख्स ने घर में पत्नी की हत्या करने के बाद ग्वालियर जिले से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर उसके शव को जला दिया। इतने से भी जब उसका मन नहीं भरा तो अस्थियों को दूसरे राज्य यानी (राजस्थान) में ले जाकर चंबल नदी में फेंक दिया ताकि किसी के हाथ कोई सबूत ना लगे।

पत्नी की लाश को ठिकाने लगाने के बाद शातिर पति खुद ही ग्वालियर के थाटीपुर थाना पहुंच गया और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। जिससे रिश्तेदारों और पत्नी के मायके वालों को उसके ऊपर किसी भी तरह का शक ना हो। लेकिन वह अपना जुर्म ज्यादा देर तक छुपा नहीं पाया। हत्यारे के रिश्तेदारों को उसके ऊपर कुछ शक हुआ। जिससे पुलिस को पता चल गया और हत्या का भेद खुल गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी पुलिस की पकड़ में है। हत्या का राज उगलवाने के लिए पुलिस उसे चंबल नदी के उस स्पॉट पर लेकर पहुंची, जहां पर उसने अस्थियों को फेंका था। पुलिस की एक टीम लगातार उस जगह की सर्चिंग कर अस्थियों की तलाश कर रही है।

क्या है मामला

ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू सुरेश नगर स्थित सरकारी मल्टी में रहने वाला दीनू टैगोर एक निजी कंपनी में काम करता है। उसकी शादी कुछ समय पहले पुरानी छावनी निवासी चंचल जाटव से हुई थी। चूंकि दीनू आदतन शराबी था तो आए दिन घर में झगड़ा होना आम बात थी। परंतु 31 दिसंबर की काली रात को दीनू का शराब पीने के बाद फिर पत्नी से झगड़ा हु्आ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने पत्नी चंचल की हत्या कर दी। इसके बाद अपने इस पाप को छुपाने के लिए उसके खुराफाती दिमाग में एक प्लान आया। उसने बकायदा एक षड्यंत्र रचा। दीनू ने पत्नी को बहुत ज्यादा बीमार बताते हुए एक एंबुलेस बुलाई। पड़ोसियों को दिखाने के लिए रोने लगा। फिर एंबुलेंस में पत्नी के शव को रखकर मुरैना ले गया।

किसी को बताए बिना जलाया

दीनू पत्नी की बॉडी को एंबुलेंस में रखने के बाद वह सीधे अपने पैतृक गांव मुरैना के कैमराकला पहुंचा। यहां उसने किसी को भी बताए बिना पत्नी की लाश को जला दिया। फिर उसकी अस्थियों और राख को चंबल में फेंक कर ग्वालियर वापस लौट आया। इसके बाद खुद थाटीपुर थाने पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई।

शक से खुली पोल

चंचल की मौत की खबर जब उसके मायके वालों को लगी तो वे घबराते हुए ग्वालियर आए। जब उसके परिवार वालों ने दामाद दीनू से घटना के बारे में जानकारी चाही तो उसने अटपटे से जवाब दिए। इससे उन्हें उसपर कुछ शक हुआ। तब लड़की के परीजनों ने थाने में इसकी जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को जब पड़कर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और उसने सारे राज उगल दिए कि कैसे उसने पत्नी की हत्या की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ चल रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा

रिपोर्ट- अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें