Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़gwalior crime girlfriend to hotel man ate sex power pills after consume alcohol died

होटल में बुलाई गर्लफ्रेंड; जमकर पी शराब, सेक्स पॉवर की गोलियां भी खाईं, बिगड़ी तबीयत और...

ग्वालियर में बिजनेस टूर पर आए एक युवक की अचानक हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। बताया जाता है कि होटल में रात को युवक की गर्लफ्रेंड मिलने पहुंची थी। युवक हालत बिगड़ी तो तत्काल उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरWed, 15 Jan 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on

ग्वालियर में बिजनेस टूर पर आए एक युवक की अचानक हालत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। इस घटना में डॉक्टरों ने भी नशे के बाद सेक्स पॉवर की ओवर डोज से मौत की आशंका जताई है। बताया जाता है कि थाटीपुर के मैक्सन होटल में रात को युवक की गर्लफ्रेंड मिलने पहुंची थी। होटल में युवक हालत बिगड़ी तो तत्काल उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।

होटल के कमरे से शराब की बोतल और सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर मिले हैं। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि नशे के साथ सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के सेवन से युवक की मौत हुई है। युवक लखनऊ का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में युवक की डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस ने होटल से मृतक की गर्लफ्रेंड को भी पूछताछ के लिए निगरानी में लिया है।

मृतक के परिजनों ने किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया है। बताया जाता है कि ग्वालियर के थाटीपुर स्थित मैक्सन होटल में सोमवार को लखनऊ यूपी के एक युवक ने रूम किराए पर लिए थे। युवक एक निजी कंपनी में अधिकारी है। वह बिजनेस टूर के लिए ग्वालियर आया था। मंगलवार रात को उसने दिल्ली से अपनी एक महिला मित्र को भी बुलाया था।

युवक ने अपनी गर्ल फ्रेंड के आने से पहले जमकर शराब पी। इसके बाद कथित तौर पर सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवा का सेवन किया। गर्लफ्रेंड के आने के बाद वह करीब एक घंटे तक कमरे के अंदर रहे लेकिन इसके बाद 11 बजे युवक की अचानक हालत बिगड़ने लगी। इस पर होटल स्टाफ ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और उसे लेकर पास के हॉस्पिटल ले जाया गया। हालांकि इलाज शुरू होने से पहले युवक ने दम तोड़ दिया।

थाटीपुर थाना पुलिस ने दिल्ली से आई युवक की गर्लफ्रेंड को निगरानी में लेकर पूछताछ की। युवती ने बताया कि उसका फ्रेंड शराब के नशे में था। इसके बाद उसने सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवा भी खाई थी। यह दवा खाने बाद उसकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने भी नशे के बाद सेक्स पॉवर की ओवर डोज से मौत की आशंका जताई है। मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगा।

रिपोर्ट- अमित गौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें