Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़gwalior big sex racket busted in madhya pradesh city massage parlor

दिल्ली, UP, बंगाल तक की लड़कियां, 1 से 5 हजार का रेट; MP में चल रहा था जिस्म का बड़ा धंधा

ग्वालियर पुलिस ने मसाज पार्लर पर छापा मारकर एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस को मसाज पार्लर पर आपत्तिजनक सामग्री के साथ दो कस्टमर और 6 लड़कियां मिली है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरMon, 13 Jan 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on

ग्वालियर पुलिस ने मसाज पार्लर पर छापा मारकर एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस को मसाज पार्लर पर आपत्तिजनक सामग्री के साथ दो कस्टमर और 6 लड़कियां मिली है। लड़कियां बंगाल, दिल्ली, आगरा, मथुरा और ग्वालियर की हैं। ग्राहकों से 1 हजार से लेकर 5 हजार रुपए की डील के साथ जिस्म का धंधा किया जा रहा था। मानव तस्करी की आशंका को जताते हुए गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि सिटी सेंटर स्थित पटेल नगर में 'द हीलिंग हैंड मसाज थेरेपी' के नाम से मसाज पार्लर चलाया जा रहा है। इसकी आड़ में सेक्स रैकेट का कारोबार चलने की सूचना दी गई। एसपी ने क्राइम ब्रांच ASP कृष्ण लालचंदानी के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई करने के लिए भेजा। टीम ने मसाज पार्लर में पहले एक साथी को ग्राहक बनाकर भेजा। ग्राहक बनकर गए पुलिसकर्मी ने जब वहां से सूचना की पुष्टि की तो टीम ने छापा मार दिया। पुलिस ने यहां छह लड़कियों को बरामद किया तो दो ग्राहक, मैनेजर और पार्लर संचालक को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने पार्लर से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल, हिसाब किताब की डायरी और नगद रुपए बरामद किए। जब पुलिस ने मैनेजर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम देवेंद्र शर्मा निवासी मुंबई बताया। उसने बताया कि वहां 25 हजार में यहां नौकरी करता है और इस पार्लर को प्रतेश चौरसिया निवासी ग्वालियर ने किराए पर दिया है। इसके साथ ही लड़कियों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि वहां एक बंगाल, एक दिल्ली एक आगरा, एक मथुरा और दो ग्वालियर की रहने वाली है। पुलिस को मैनेजर और संचालक ने बताया कि यहां पार्लर पर आने वाले कस्टमरों से मसाज के नाम पर 1000 से लेकर 5000 में सौदा तय करते थे। पार्लर पर अलग-अलग जगह की रहने वाली लड़कियां मिलने से पुलिस को मानव तस्करी की आशंका है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर थाने पहुंचा है, जहां एक-एक कर सभी से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें