Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Girls practising for a sports event in MP were run over by a truck one dead two injured

MP में स्पोर्ट इवेंट के लिए प्रैक्टिस कर रही लड़कियों को ट्रक ने रौंदा; एक मौत, दो घायल

यह घटना उस वक्त हुई जब लड़की आने वाले दिनों में स्कूल में होने वाले एक प्रोग्राम के लिए ट्रेनिंग ले रही थी। पुलिस ने बताया कि घटना आगरा मुंबई हाइवे पर कांकर गांव में सुबह करीब पांच बजे घटी है।

Ratan Gupta पीटीआई, शिवपुरीWed, 20 Nov 2024 03:03 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश में 15 साल की लड़की को ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में लड़की की मौत हो गई। ट्रक ने दो अन्य लोगों को भी घायल किया है। यह घटना उस वक्त हुई जब लड़की आने वाले दिनों में स्कूल में होने वाले एक प्रोग्राम के लिए ट्रेनिंग ले रही थी। पुलिस ने बताया कि घटना आगरा मुंबई हाइवे पर कांकर गांव में सुबह करीब पांच बजे घटी है।

सर्विस रोड पर प्रैक्टिस करते समय हुआ हादसा

सतनवाड़ा पुलिस थाना प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि अपनी फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान तीन लड़कियां एक निजी स्कूल में होने वाले स्पोर्ट इवेंट के लिए प्रैक्टिस कर रही थीं। ऐसा करने के दौरान तीनों लड़कियां हाइवे के किनारे की सर्विस रोड पर जॉगिंग कर रही थीं। मगर इसी समय दुखद हादसा हो गया।

घटना को अंजाम देकर ट्रक ड्राइवर हुआ फरार

पुलिस ने बताया कि एक ट्रक ने तीनों को टक्कर मार दी। इसमें 10वीं की छात्रा अंजलि पाल की मौत हो गई। साथ में जॉगिंग कर रही अन्य दो छात्राओं, जिनकी उम्र करीब 15-15 साल है, वे घायल हो गई है। दुर्घटना होने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है।

मृतक लड़की बनना चाहती थी पुलिस अधिकारी

अधिकारी ने बताया कि घायल लड़कियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरने वाली छात्रा के घर पर रो-रोकर बुरा हाल है। अंजलि के चाचा हेमंत पाल के अनुसार, वह पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी और नियमित रूप से फिजिकल ट्रेनिंग करती थी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई खेल का मैदान नहीं होने के कारण युवाओं को वर्कआउट के लिए सर्विस रोड पर निर्भर रहना पड़ता है। हेमन्त पाल ने बताया कि उसकी भतीजी अंजली पाल गांव की टॉपर थी। हमेशा उसके नंबर 90 प्रतिशत के ऊपर ही आते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें