Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Former Home Minister of MP says Police officers are blackmailing by taking out CDR

MP के पूर्व गृहमंत्री का अपनी ही पुलिस पर बड़ा आरोप, बोले- कॉल डिटेल निकाल ब्लैकमेल कर रहे अधिकारी

  • पूर्व गृहमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, आईजी और एसपी की अनुमति के बिना CDR नहीं निकाली जा सकती, पर सागर में ऐसा हो रहा है। स्थानीय स्तर पर पुलिस के कुछ अधिकारी-कर्मचारी ये अवैध काम कर रहे हैं।

Sourabh Jain वार्ता, सागर, मध्य प्रदेशThu, 7 Nov 2024 04:54 PM
share Share

मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपनी ही सरकार की पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने सागर जिले के कुछ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर लोगों की CDR (विस्तृत कॉल रिपोर्ट) निकालते हुए उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्होंने पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री मोहन यादव से भी की है और उनसे जांच कराने का आग्रह भी किया है।

सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कल सागर में उपमुख्यमंत्री और जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में मैंने शुक्ल को इस मुद्दे से अवगत कराते हुए कहा कि सागर में कुछ लोगों की शिकायत है कि स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों की सीडीआर निकालकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है और इसका डर दिखाते हुए कुछ लोगों को धमकाने और वसूली का काम भी हो रहा है।

उन्होंने कहा कि आईजी और एसपी की अनुमति के बिना सीडीआर नहीं निकाली जा सकती, पर सागर में ऐसा हो रहा है। स्थानीय स्तर पर पुलिस के कुछ अधिकारी-कर्मचारी ये अवैध काम कर रहे हैं। वहां पिछले कुछ महीने से इसका दुरुपयोग हो रहा है।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि कल की बैठक में एसपी भी थे। इसके पहले उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर भी इसकी जानकारी एसपी को दी थी। सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मामले की विस्तृत जांच के लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है।

इस मामले को कांग्रेस की ओर से उठाए जाने को लेकर सिंह ने कहा कि ये राजनीति का विषय नहीं है, कांग्रेस हर चीज को राजनीति से जोड़ती है। बुधवार को सागर में हुई इस बैठक के संबंध में गुरुवार को मीडिया में कुछ खबरें प्रकाशित हुईं थीं। कांग्रेस इन्हीं खबरों को लेकर सरकार पर हमला बोल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें