Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़former cm Digvijay singh cancelled mahakumbh program heavy traffic rewa attacked yogi Adityanath

महाकुंभ में स्नान करने आए दिग्विजय सिंह रीवा में फंसे, लंबा जाम देखकर कहा- अब जाना संभव नहीं

  • महाकुंभ के लिए रीवा से प्रयागजराज जाने की योजना बना रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपना प्रोग्राम रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे आज वहां एक आम आदमी की तरह जाना था, वीआईपी बनकर नहीं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, रीवा, मध्य प्रदेश, पीटीआईSun, 9 Feb 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में स्नान करने आए दिग्विजय सिंह रीवा में फंसे, लंबा जाम देखकर कहा- अब जाना संभव नहीं

उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का साक्षी हर कोई बनना चाहता है। फिर क्या वीआईपी और क्या आम इंसान, सब संगम में आस्था की डुबकी लगाने को बेताब हैं। हालत यह हैं कि यूपी के बॉर्डर इलाकों से लेकर प्रयागराज तक लंबा जाम है। पुलिस प्रशासन को लोगों से लौटने का आग्रह करना पड़ रहा है। यही हाल मध्य प्रदेश के रीवा जिले का भी है। रीवा से प्रयागराज तक लगे ट्रैफिक जाम के चलते पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को अपना दौरा कैंसिल करना पड़ा। रीवा पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा कि हालात ऐसे हैं कि हर जगह जाम लगा है। इस जाम के चलते स्नान आज संभव नहीं है। मैं बाद में शामिल होकर स्नान करूंगा।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज रीवा आए थे। यहां से उन्हें प्रयागराज में महाकुंभ में शाही स्नान करना था,लेकिन रीवा से प्रयागराज तक लंबा जाम है। उन्होंने इसके लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा। दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे आज वहां एक आम आदमी की तरह जाना था,वीआईपी बनकर नहीं। जब मैं मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री था,तब भी मैं अपने परिवार के साथ एक आम आदमी की तरह ही ‘स्नान’ में शामिल होता था। हम यूपी के मुख्यमंत्री से अपील करेंगे कि हालात और न बिगड़ने दें। मैं आज ज़रूर जाना चाहता था,लेकिन अब संभव नहीं है। मैं बाद में ‘स्नान’ में शामिल होने की कोशिश करूंगा।

उन्होंने महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर भी सीएम योगी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इतने सारे लोगों ने अपनी जान गंवाई,सरकार को बताना चाहिए कि कितने लोगों की जान गई। हर कोई ‘मोक्ष’ चाहता है, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि हर जगह जाम लगा है। उन्होंनें कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री ने तो कहा था कि 100 करोड़ की व्यवस्था की थी। जगह-जगह उसे प्रचारित किया गया,लेकिन उन 100 करोड़ को पहुंचने के लिए क्या व्यवस्था होगी? इस बीच वीआईपी कल्चर, मंत्री, विधायक और सीएम आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें