Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Five injured in clash between two communities in Shajapur MP

शाजापुर में दो गुटों में हुई झड़प में जमकर चले लाठी-डंडे और गोलियां, 5 लोग घायल; गांव में भारी तनाव

  • तीन दिन पहले एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक के साथ मारपीट की थी, इस मामले में पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया था। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने रविवार को पहले पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया।

Sourabh Jain पीटीआई, शाजापुर, मध्य प्रदेशSun, 13 Oct 2024 06:36 PM
share Share

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में रविवार को दो गुटों में हुई हिंसक झड़प में 5 लोग घायल हो गए। यह झड़प जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर सुनेरा थानाक्षेत्र के पनवाड़ी गांव में हुई, इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से लाठी-डंडों के इस्तेमाल के साथ ही गोलियां भी चलाई गईं।

पुलिस के अनुसार यह झड़प बंजारा और पाटीदार समुदाय के लोगों में हुई। इस बारे में जानकारी देते हुए सुनेरा थाना प्रभारी गोपाल सिंह निगवाल ने बताया कि यह घटना तीन दिन पहले हुए एक विवाद की वजह से हुई।

तब एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक के साथ मारपीट की थी, इस मामले में पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया था। लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने रविवार को पहले पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हथियारों से हमला भी किया। आरोपियों ने इस दौरान कई बाइकों में भी आग लगा दी।

निगवाल ने बताया कि झड़प में पांच लोग घायल हुए हैं और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल एक शख्स को इंदौर रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें