एमपी में चलती ट्रेन में लगी आग, दमकल गाड़ी पहुंचने में हुई देरी; गांव वालों ने संभाला मोर्चा
मध्य प्रदेश में इंदौर से रतलाम जा रही ट्रेन के इंजन में आग लग गई। धुआं निकलता देख यात्री ट्रेन से कूदकर भागने लगे।
मध्य प्रदेश में डेमू पैसेंजर ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई है। यह ट्रेन इंदौर से रतलाम आ रही थी। इंजन में धुआं निकलते देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। घटना प्रीतमनगर और रुनीजा रेलवे स्टेशन के बीच की है। आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे में सायरन बजने लगे और तुरंत राहत दल को भेजा गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है। आग लगने की वजह की जांच हो रही है।
लोको पायलट ने देखा तो ट्रेन से उतरने का दिया आदेश
ट्रेन के रुकने के बाद लोको पायलट ने नीचे उतरकर देखा तो इंजन के नीचे आग की लपटें उठते देखी। पायलट ने तुरंत यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतरने को कहा। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस बीच स्थिति को नियंत्रित में करने के लिए रतलाम नगर निगम से फायर गाड़ी भेजी गई। हालांकि रेलवे के अंडर ब्रिज निर्माण के कारण फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच पाई है। मगर आस-पास के लोगों ने आग बुझाने में मदद की।
दमकल गाड़ी पहुंचने में हुई देरी; गांव वालों ने बुझवाई आग
आसपास के लोगों को घटना के बारे में जानकारी मिली तो आनन-फानन में आग बुझाने को जुट गए। प्रीतम नगर के ग्रामीणों ने खेतों से पाइप लगाकर पानी डाला। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही रतलाम से डीआरएम रजनीश कुमार भी मौके के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि घटना स्थल रतलाम स्टेशन से 30 किमी दूर है।
इससे पहले भी रेलगाड़ियों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। ट्रेन के डब्बों में आग लगना, पटरी से छेड़छाड़ जैसे मामले सामने आने से यात्री और रेलवे कर्मी सभी के लिए चुनौती का विषय बना हुआ है। सरकार भी इन बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंतित है।
रिपोर्ट- विजय यादव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।