Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़FIR after obscene dance video in the name of Dhirendra Shastri brother went viral

धीरेंद्र शास्त्री के भाई के नाम पर अश्लील डांस वाले वीडियो वायरल के बाद FIR, अनुयाई बोले- यह सोची समझी साजिश

वीडियो को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर यह कहते हुए वायरल किया जा रहा है कि यह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग हैं|

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरSat, 31 Aug 2024 12:11 PM
share Share

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग के नाम से सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रचारित किया जा रहा था। इस वीडियो में एक लड़की के साथ कई युवक अश्लील डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर यह कहते हुए वायरल किया जा रहा है कि यह बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग हैं|

इसके बाद व्हाट्सएप से लेकर फेसबुक तक लोग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई को लेकर तरह-तरह के कमेंट करने लगे। वीडियो इतना वायरल हुआ कि बागेश्वर बाबा के भक्तों तक भी पहुंच गया। इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुयाई निशांत नायक ने छतरपुर जिले के बमीठा थाना में यह शिकायत दर्ज कराई कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार को बदनाम करने के लिए यह एक प्रायोजित साजिश है। इसके बाद बमीठा थाने में पदस्थ थाना प्रभारी मोहर सिंह ने बीएस की धारा 553 (2) के तहत अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया|

धाम की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की साजिश

बमिठा थाने में बड़ी संख्या में निशांत नायक के अलावा धाम के कई अन्य अनुयाई भी मौजूद थे। निशांत ने थाना प्रभारी को बताया कि यह एक सोची समझी साजिश है। धाम को बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है। आवेदन के बाद थाना प्रभारी मोहर सिंह ने मामला दर्ज कर लिया |

थाना प्रभारी ने बताया कि निशांत नायक नाम के व्यक्ति के द्वारा आवेदन दिया गया है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिस व्यक्ति ने पहली बार इस वीडियो को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई का बताते हुए वायरल किया है उसी अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस इस बात का पता लगाने में लग गई है कि पहली बार यह वीडियो किसने वायरल किया|

रिपोर्ट_जयप्रकाश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें