पति-पत्नी का झगड़ा, कोर्ट से सड़क तक लफड़ा; खूब चले लाठी-डंडे, 8 लोग घायल; MP के मुरैना की घटना
मध्य प्रदेश के मुरैना में पति-पत्नी में चल रहे विवाद की पेशी करने आए दोनों पक्ष अदालत के सामने ही आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष इतने आक्रोषित हो गए कि एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
मध्य प्रदेश के मुरैना में पति-पत्नी में चल रहे विवाद की पेशी करने आए दोनों पक्ष अदालत के सामने ही आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष इतने आक्रोषित हो गए कि एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस विवाद में दोनों तरफ से आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दोनों पक्षों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने भी क्रॉस मामला दर्ज करके तहकीकात शुरू कर दी है।
बता दें कि, जौरा इलाके के अनिल बघेल की शादी तीन साल पहले नूराबाद थाना क्षेत्र की लड़की से हुई थी। शादी के 2 साल बाद अनिल बघेल की सरकारी नौकरी लग गई, उसके बाद से ही कथित तौर पर अनिल अपनी पत्नी को न सिर्फ मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था बल्कि शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित करता था। 1 साल पहले उसने अपनी पत्नी को घर से भी निकाल दिया था। उसके बाद से पुलिस से मामले की शिकायत करके वह अपने माता-पिता के साथ मायके में रह रही थी।
इसी मामले में आज दोनों ही पक्ष जिला न्यायालय में पेशी पर आए थे। पेशी से लौटते समय दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से आठ लोग घायल हो गए, जिनकी शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज करके घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
उधर, इस पूरी घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे पर बड़ी ही बेरहमी से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी वहां नजर आ रहे हैं। वहीं, लड़की के भाई का कहना है कि मेरी बहन की शादी हुई थी, जब अनिल की सरकारी नौकरी नहीं लगी थी। लेकिन सरकारी नौकरी लगने के बाद से ही अनिल ने मेरी बहन को परेशान और मारपीट करता था। इसी का अदालत में मामला चल रहा था। आज पेशी पर आए थे तो उन्होंने हमारे साथ मारपीट कर दी।
वहीं, अनिल बघेल का कहना है कि 1 साल से मेरी पत्नी मेरे साथ नहीं रह रही थी। इसी मामले में आज अदालत में पेशी थी, उसके लिए हम यहां आए थे, लेकिन न्यायालय से बाहर निकलते ही इन लोगों ने हमारे साथ लाठी-डंडों से मारपीट की है।
उधर कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि आज दो पक्षों में न्यायालय के सामने विवाद हो गया।इस पर दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया है।
रिपोर्ट : अमित कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।