MP के ग्वालियर में महिला टीचर से दुष्कर्म, कोचिंग संचालक ने शादी के झांसा देकर बनाए संबंध; फिर…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला टीचर से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। कोचिंग संचालक ने शादी का झांसा देकर महिला टीचर से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला टीचर के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक कोचिंग संचालक ने शादी का झांसा देकर महिला टीचर से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के एक निजी कोचिंग की है। जब शिक्षिका ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उससे नकली शादी कर उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। घटना का पता चलते ही पीड़िता थाने पहुंची और पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हजीरा थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह सेंगर ने बताया कि 23 वर्षीय एक युवती पेशे से टीचर है। वह बच्चों को प्राइवेट कोचिंग देती है। दो साल पहले वह एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाती थी, जहां कोचिंग संचालक यशराज बिठुआ से उसकी दोस्ती हुई और उनके बीच प्रेम हो गया। इसी बीच यशराज बिठुआ ने उसे शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बना लिए। महिला ने विरोध किया, लेकिन वह नहीं माना। साथ ही उसके फोटो और वीडियो भी बना लिए।
पीड़ित टीचर ने पुलिस को बताया कि जब उसने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी उसे एक मकान में ले गया और उसके साथ शादी की एक्टिंग की। जब उसने शादी का मैरिज सर्टिफिकेट तो वह उसे मैरिज सर्टिफिकेट नहीं दे सका। पीड़िता ने जब शादी होने के बाद उसे अपने साथ अपने घर ले जाने की जिद की तो आरोपी उसके फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके साथ ही उसके भाई को भी जान से मारने की धमकी दी।
कुछ दिन पहले आरोपी ने पीड़ित टीचर व अपनी फेक शादी वाले फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जब युवती की बदनामी हुई तो वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट : अमित कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।