Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Father and son murdered their daughters lover suspecting her of eloping with her boyfriend

ब्यॉयफ्रेंड संग भागने के शक में बाप-बेटे ने बेटी के आशिक का किया मर्डर; हत्या को दिया एक्सीडेंट का रूप

मध्य प्रदेश के गुना में बेटी के आशिक की हत्या के आरोप में बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को शक था कि कहीं उनकी बेटी अपने ब्यॉयफ्रेंड के संग भाग ना जाए।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, गुनाMon, 23 Sep 2024 06:38 PM
share Share

मध्य प्रदेश के गुना में हत्या के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाप-बेटे के ऊपर बेटी के प्रेमी की हत्या करने का आरोप है। दोनों ने शक के चलते युवक को मौत के घाट उतार दिया। झांसा देकर युवक को बुलाया और फिर बेरहमी के साथ उसकी हत्या कर दी। मारने के बाद लाश को सड़क किनारे फेंक दिया ताकि हत्या को एक्सीडेंट का नाम दिया जा सके, लेकिन पुलिस ने चालाक बाप-बेटे को दबोच लिया और मामले का खुलासा हो गया। घटना गुना जिले के चांचौड़ा की है।

शक के चलते बनाया हत्या का प्लान

युवक की हत्या उसकी गर्लफ्रेंड के पिता और भाई ने की थी। उन्हें शक था कि बेटी कहीं बॉयफ्रेंड के साथ भाग न जाए। आरोपियों ने युवक को शराब पिलाने के बहाने बुलाया और उसे अपनी बेटी से दूर रहने के लिए कहा, लेकिन उनके बीच विवाद हो गया। बात बढ़ती देख लोगों ने उन्हें शांत कराया,लेकिन बाप-बेटे के सिर पर जुनून सवार था और दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी।

हत्या को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश

उस रात करीब 3 बजे सोनू टॉयलेट के लिए खेत की तरफ गया। रघुवीर और लड़की का भाई इसी ताक में थे। वे उसके पीछे लग गए। सोनू के सिर पर डंडा से हमला करके उसे खेत में लगी फेंसिंग पर पटक दिया। तारों में करंट होने के कारण उसकी मौत हो गई। दोनों उस रात वहां से भाग आए। इसके बाद 15 सितंबर को दोनों आरोपी फिर खेत पर पहुंचे। पहले शव को खेत में ही छिपा दिया फिर रात में लाश नाले के पास रोड किनारे फेंक दी। ताकि इसे हत्या की जगह एक्सीडेंट का नाम दिया जा सके।

पुलिस के सामने उगला सारा सच

ऊमर थाना रोड पर पुलिया किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। लाश के शरीर पर चोट के निशान थे। मरने वाले की पहचान सोनू भील के रूप में हुई है। तहकीकात के दौरान पता चला कि सोनू राजस्‍थान के ऊमर थाना क्षेत्र के महराजपुरा गांव में रहने वाले रघुवीर भील की लड़की से बात करता था। पुलिस को सोनू के मोबाइल की आखिरी लोकेशन महाराजपुरा गांव में ही मिली। शक होने के चलते पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने बताया कि सोनू उनकी लड़की को भगाने की प्लानिंग कर रहा था। इसलिए इस तरह से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

रिपोर्ट- अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें