Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़eleven month old child was kidnapped in order to be cruel to her mother after this the body of child was thrown in well

मां से हैवानियत करने खातिर 11 माह की मासूम को किया किडनैप, सांसे थमी तो कुएं में फेकी लाश

मध्य प्रदेश के रतलाम में 11 दिन पहले किडनैप हुई बच्ची की लाश बरामद हो गई है। पुलिस ने हत्या करने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने वाला आरोपी पड़ोसी निकला। बच्ची को किडनैप करने के पीछे की मनसा जानकर सब हैरान हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, रतलामMon, 26 Aug 2024 04:55 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के रतलाम में 11 दिन पहले गायब हुई मासूम बच्ची का शव मिल गया है। इसी के साथ हत्या करने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में चौकाने वाली बात सामने आई है। अपहरण और हत्या करने वाला शख्स पड़ोस में रहने वाला ही निकला। हत्या के पीछे की वजह जानकर सभी लोग हैरान हैं। यह घटना मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की है।

आरोपी बच्ची की मां के साथ गलत काम करना चाहता था, इसलिए उसने महिला की 10 माह की मासूम को किडनैप कर लिया। बच्ची को किडनैप करने के पीछे भी हैवान की प्लानिंग थी। आरोपी दशरथ बच्ची की मां पर गंदी नजर रखता था। इसलिए उसने प्लान बनाया कि जैसे ही महिला अपनी बच्ची को ढूंढ़ने के लिए घर से बाहर आएगी, वो उसके साथ गलत काम करेगा।

इसी प्लानिंग के तहत आरोपी ने बच्ची को किडनैप कर लिया और घर से बाहर ले जाने लगा। मगर ऐसा करते समय बच्ची रोने लगी। उसके चीखने की आवाज को रोकने के लिए आरोपी ने उसका मूंह दबाया और घर से लेकर भाग आया। मगर बच्ची को ठीक से सांस नहीं मिल सकी और उसकी मौत हो गई। आरोपी दशरथ ने कि बच्ची सांस नहीं ले रही है तो उसने 10 माह की मासूम की लाश को कुएं में फेक दिया।

घर से बच्ची गायब होने पर परिजनों ने उसके मिसिंग होनें की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज कराई। पूछताछ के दौरान दशरथ से भी पूछा गया, लेकिन उसने पुलिस को गुमराह किया और राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में जाकर छुप गया। रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि आरोपी पर शक हुआ तो प्रतापगढ़ जिले के हथुनिया थाने के कांस्टेबल सुरेश मीणा की बताई सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बाद दशरथ से पूछताछ हुई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर गांव के कुएं से बच्ची का शव निकाला।

रिपोर्ट विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें