Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Driver lost control of speeding truck in Ratlam of Madhya Pradesh watch video of collision with tractor

तेज रफ्तार ट्रक से ड्राइवर ने खोया कंट्रोल, ट्रैक्टर से हुई भीषण टक्कर का देखिये वीडियो

मध्य प्रदेश के रतलाम में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इसमें दिखाई पड़ रहा है कि ट्रक ड्राइवर ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया है। वीडियो में देखिए कि कैसे ट्रक और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर होती है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, रतलामWed, 21 Aug 2024 07:35 PM
share Share

मध्य प्रदेश के रतलाम में ट्रक और ट्राली में भीषण भिड़ंत का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। वीडियो में बेकाबू ट्रक हाइवे पर पीछे से आकर ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मारता दिखता है। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्राली सहित ट्रैक्टर पलटी खाकर गिर जाता है। इस कारण ट्राली में भरी रेत हाइवे पर चारो तरफ फैल जाती है। यह वीडियो मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के महू नीमच फोरलेन का बताया जा रहा है।

यह हादसा रतलाम के महू नीमच फोरलेन पर बने हिमालय स्कूल के पास का है। इसी स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हो गई है। इसमें दिख रहा है कि एक बेकाबू ट्रक तेज रफ्तार में चलते हुए आता है और आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकरा जाता है। भीषण टक्कर से ट्राली पलट जाती है।

अचानक हुए इस हादसे के बाद रोड पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और आते जाते लोग ठहरकर हादसे को देखने में लग गए। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक और घायल हुए एक अन्य व्यक्ति को वहां से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है। इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो बिलपांक थाना पुलिस मामले की तहकीकात करने के लिए मौके पर पहुंचती है।

हादसे का लाइव वीडियो सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इसके आधार पर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। सीसीटीवी में दिखाई पड़ रहा है कि हादसे के दौरान कई बाइक सवार ट्रक की चपेट में आने से बचते हैं। वहीं टक्कर मारने के बाद बेकाबू ट्रक चालक तेज गति से ट्रक लेकर मौके से फरार हो जाता है।

 

रिपोर्ट विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें