2 साल से महिला के पेट में था दर्द, सीटी स्कैन करने पर अंदर मिला कुछ ऐसा कि चौंक गए डॉक्टर
- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां डॉक्टरों ने महिला के पेट में बड़ी कैंची छोड़ दी थी। पेट में कैंची की वजह से महिला को दास तक असहनीय दर्द झेलना पड़ा।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां के एक अस्पताल में ऑपरेशन करवाने के बाद महिला के पेट में दो साल से दर्द हो रहा था। दर्द की शिकायत लेकर जब महिला डॉक्टरों से इलाज कराने पहुंची तो दर्द से आराम नहीं मिल रहा था। सीटी स्कैन करने पर पता चला कि महिला के पेट में कैंची है। 44 साल की महिला का दो साल पहले ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। जिसके बाद से उसके पेट में दर्द हो रहा था। शुक्रवार देर शाम जब सीटी स्कैन कराया गया तब इसका खुलासा हुआ। मामले के खुलासे के बाद महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार, सौंधा गोहद की रहने वाली कमला बाई ने बताया कि पिछले दो साल से पेट दर्द से परेशान थीं। बार-बार जांच और दवाओं के बावजूद कोई राहत नहीं मिली। महिला ने बताया कि दर्द बढ़ने पर भिंड जिला अस्पताल में सीटी स्कैन करवाया। स्कैन प्रभारी सतीश शर्मा ने बताया कि स्कैन करते ही पेट में एक धातु की वस्तु दिखाई दी, जो बाद में कैंची निकली।
कमला बाई के मुताबिक 20 फरवरी 2022 को ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में पेट में कैंसर की गांठ का ऑपरेशन हुआ था। इस दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही से ऑपरेशन के बाद पेट में कैंची छोड़ दी। तब से लगातार दर्द से परेशान थीं, लेकिन कोई भी डॉक्टर असली समस्या को नहीं पकड़ पाया। पीड़िता कमला बाई के परिवार ने डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिवार का कहना है कि इस लापरवाही के कारण कमला बाई को दो साल तक असहनीय दर्द झेलना पड़ा। वे अब न्याय के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। जिला अस्पताल के अधिकारियों ने इस मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही है।
इनपुट: अमित कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।