Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Dirty songs were played during idol immersion the accused youths made the village boys lick their shoes

मूर्ति विसर्जन में गंदे गाने बजाने से रोका, आरोपियों ने गांव के लड़कों को नंगा करके पीटा, जूते भी चटवाए

मध्य प्रदेश के छतरपुर में मूर्ति विसर्जन में गंदे गाने बजाने से विवाद पैदा हुआ। आरोपी युवकों ने बदला लेने के लिए गांव के लड़कों को नंगा करके पीटा। उसने जूते भी चटवाए।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरWed, 16 Oct 2024 04:25 PM
share Share

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से युवकों को नंगा करके मारने-पीटने और जूते चटवाने का मामला सामने आया है। घटना 11 अक्टूबर की टपरीयन गांव की बताई जा रही है। मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद मामला इतना बढ़ा कि युवकों ने बदला लेने के लिए गांव के लड़कों को चुन-चुन कर मारना पीटना शुरू कर दिया। युवकों ने मारपीट की वीडियो भी बनाई और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को घटना के बारे में पता चला तब पुलिस ने एक्शन लिया।

इस वजह से शुरू हुआ विवाद

11 अक्टूबर को टपरीयन गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान गांव वालों द्वारा कुछ लड़कों पर अश्लील गाने बजाने का आरोप लगाया गया था। गांव वालों का कहना है कि आरोपी गांव में आए और उन्होंने मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर अश्लील गाने बजाए। मना करने पर नहीं माने तो ग्रामीणों की उनसे बहस हो गई। इसके बाद आरोपी युवक गांव के एक-एक लड़के को चुन-चुनकर मारने की धमकी देकर वहां से चले गए।

जूते चटवाए और लातों से सिर फोड़ा

उस दिन के बाद से आरोपी गांव के बाहर पढ़ने और काम के सिलसिले में आने-जाने वाले लड़कों पर नजर रखने लगे। इसके बाद आरोपी युवकों ने गांव के लड़कों को चुन चुन कर मारना शुरू कर दिया। गुरुवार के दिन छतरपुर में रहकर पढ़ाई करने वाले एक नाबालिग को आरोपियों ने उसके कमरे से उठाया और उसे शहर से कुछ दूर जंगल के पास ले गए। वहां उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने नाबालिग लड़की से अपने जूते चटवाए और फिर उसे लातों से बुरी तरह पीटा। सोशल मीडिया पर औप भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें आरोपी किसी को बेल्ट से मार रहे हैं तो किसी को नंगा करके पीट कर रहे हैं|

पुलिस, हिरासत में भी लिए गए कुछ आरोपी

इस मामले में छतरपुर एसपी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटना के संबंध में कुछ वीडियो सामने आए हैं। इसके तहत कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। घटना किस वजह से हुई इसकी भी पड़ताल की जा रही है, क्योंकि जिन आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है उनका एक ही ग्रुप है और जिनके साथ घटनाएं हुई है वह सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं। हालांकि मामले में दो अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई है जल्द ही अन्य फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट- जय प्रकाश

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें