Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़dhirendra krishna shastri brother shaligram garg broken relations with bageshwar dham sarkar

धीरेंद्र शास्त्री से छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने तोड़े सभी रिश्ते; VIDEO वायरल, क्या कहा?

बागेश्वर धाम के महंथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने उनसे अपने सारे रिश्ते तोड़ दिए हैं। उनके इस ऐलान का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। जानें इसमें उन्होंने क्या बातें कही हैं…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरMon, 9 Dec 2024 10:07 PM
share Share
Follow Us on

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम उर्फ सौरव गर्ग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह धीरेंद्र शास्त्री से अपने सारे रिश्ते तोड़ने की बात कहते नजर आ रहे हैं। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो में शालिग्राम ने कहा है कि उनकी वजह से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की छवि तो चोट पहुंची है। इसके लिए वह माफी मांगते हैं। अब उनका धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कोई संबंध नहीं है। उनका यह भी दावा है कि उन्होंने अपने फैसले से फेमिली कोर्ट को भी अवगत करा दिया है।

शालिग्राम गर्ग ने कहा है, ‘जय श्री राम, हम आज आप सभी को अपनी पारिवारिक और बहुत ही जरूरी घोषणा की जानकारी देने जा रहे हैं। यह सभी सनातनियों की आस्था और श्री बागेश्वर धाम की महिमा के बारे में है। आज तक हमारे कारण सनातनी हिन्दुओं की, बागेश्वर महाराज जी की, धाम की जो छवि धूमिल हुई है। उस विषय को लेकर हम पुज्य बाला जी सरकार और बागेश्वर महाराज से क्षमा मांगते हैं। आज से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और महाराज जी से ना जोड़ा जाए।’

लगभग दो मिनट के वीडियो में शालिग्राम गर्ग ने पूर्व में अपने कार्यों के लिए क्षमा मांगी है। शालिग्राम गर्ग ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि उनके कार्यों की वजह से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की छवि लगातार खराब हो रही है। अब वह नहीं चाहते हैं कि आगे ऐसा हो इसलिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आजीवन के लिए संबंध खत्म कर कर रहे हैं। मेरे किसी भी काम को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जोड़कर ना देखा जाए।

शालिग्राम गर्ग ने अपने वीडियो में यह भी बताया है कि उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से संबंध कानूनी तौर पर खत्म करने के लिए उनकी ओर से परिवार न्यायालय में भी आवेदन दिया गया है। इसकी एक प्रति शालिग्राम गर्ग के पास है। बता दें कि शालिग्राम गर्ग काफी विवादों में रहे हैं। उन पर मारपीट, अवैध हथियार रखने के अलावा एससी/एसटी एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। हाल ही में उन पर एक एक टोल प्लाजा पर मारपीट करने के आरोप लगे थे।

हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू जोड़ो यात्रा निकाली थी जिसमें लाखों की संख्या में लोग, कई बड़े सेलिब्रिटी और साधु संत शामिल हुए थे। इसमें शालिग्राम गर्ग भी नजर आए थे। शालिग्राम गर्ग ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है जब धीरेंद्र शास्त्री हिंदू समाज के लोगों से एकजुट होने का आह्वान कर रहे हैं। वह जातिवाद खत्म करने को लेकर आवाज उठाते हुए भारत को भव्य बनाने की बात कह रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें