नौकरी के लिए सेक्स की डिमांड, MP में लड़की ने इंजीनियर को चप्पल से पीटा; VIDEO वायरल
- ग्वालियर में एक युवती ने पीडब्ल्यूडी में पदस्थ एक सब-इंजीनियर की चप्पल से पिटाई कर दी। युवती ने आरोप लगाया है कि नौकरी के नाम पर झांसा देकर आरोपी ने उसे रेस्ट हाउस में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने लगा।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवती ने पीडब्ल्यूडी में पदस्थ एक सब-इंजीनियर की चप्पल से पिटाई कर दी। युवती ने आरोप लगाया है कि नौकरी के नाम पर झांसा देकर आरोपी ने उसे रेस्ट हाउस में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने लगा। पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। आरोपी की पहचान रामस्वरूप कुशवाह के रूप में हुई है।
रेस्ट हाउस में बुलाकर करने लगा गलत हरकत
जानकारी के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी में पदस्थ सब-इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह दतिया का रहने वाला है। लड़की ने आरोप लगाया है कि उसे रामस्वरूप ने डबरा रेस्ट हाउस में बुलाया। वह नौकरी से संबंधित कुछ काम की बात कह उसे वहां बुलाया था। वहां उसने युवती के साथ गलत हरकत की।
लड़की ने चप्पल से पीटा
जानकारी के मुताबिक, लड़की के किसी परिचित ने उसकी मुलाकात इंजीनियर से कराई थी। वह काफी लंबे समय से उसे नौकरी देने का आश्वासन दे रहा था। रविवार की शाम आरोपी ने उसे रेस्ट हाउस में बुलाया। युवती का आरोप है कि वह उसे कमरे के अंदर ले गया और गलत हरकत करने की कोशिश की। इस दौरान युवती ने आरोपी की नीयत को भांपते ही गुस्से में आकर उसकी चप्पल से पिटाई कर दी।
वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती कहती सुनाई देती है कि 'तुमने मुझे बहुत परेशान किया है। मुझे बहन बनाया था। कितनों की जिंदगी बर्बाद की है। अभी पुलिस को बुलाती हूं।' युवती ने पहले कमरे के अंदर, फिर रेस्ट हाउस के बाहर भी इंजीनियर को जमकर पीटा। इंजीनियर ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन युवती ने परिसर से बाहर खींचकर उसकी पिटाई जारी रखी। मारपीट के बाद इंजीनियर मौके से भाग गया।
इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवती ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। घटना के बाद सब-इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाह ने कहा कि 'दो लोग महिला के साथ आए और मुझसे मारपीट की। मुझे नहीं पता उन्होंने ऐसा क्यों किया। मेरी तबीयत खराब है, बाद में बात करूंगा।' वहीं डबरा एसडीओपी विवेक शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक युवती ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यदि शिकायत आती है, तो कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: अमित कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।