Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़dalit youth committed suicide in police station in morena madhya pradesh

MP में दलित युवक को घर से उठा लाई पुलिस, अब थाने में फंदे से लटकी मिली लाश; 3 सस्पेंड

  • मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक युवक ने थाने में सुसाइड कर लिया। हत्या के एक मामले में पुलिस उसे थाने ले आई थी। इस मामले पर ऐक्शन लेते हुए 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है…

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, मुरैनाSun, 1 Sep 2024 03:15 PM
share Share

मध्य प्रदेश के मुरैना में हत्या के आरोपी ने आज रात थाने में गमछे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मामला सिविल लाइन थाने का है। हालांकि, इस मामले में पुलिस का कहना है कि हत्या के एक मामले में पूछताछ के लिए आज रात ही आरोपी को अंबेडकर कॉलोनी से उठाया गया था। इस घटना की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मुरैना एसपी सहित आईजी-डीआईजी रैंक के अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले को संभालने का प्रयास किया। एसपी ने थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार सनी उर्फ बालकिशन जाटव गंगा मालनपुर रहने वाला था। उस पर आरोप है कि उसने एक साल पहले दिसंबर 2023 में एल युवक की हत्या की थी। इस मामले में पुलिस ने सनी सहित तीन अन्य युवकों को आरोपी बनाया था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी लगातार अपने-अपने ठिकाने बदलकर पुलिस की पकड़ से बचते रहे। आज रात सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू यादव को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि हत्या का आरोपी सनी जाटव अंबेडकर कॉलोनी में छिपा हुआ है। इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल मौके पर रेड कर सनी सहित तीनों अन्य आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों को अरेस्ट कर हवालात में बंद कर दिया।

रविवार की सुबह पुलिसकर्मियों की आंख खुली तो सनी का शव फंदे पर झूल रहा था। पुलिसकर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी सहित अपने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी। खबर लगते ही एसपी सहित आईजी-डीआईजी रैंक के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत एफएसएल डॉक्टर सहित ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की टीम को मौके पर बुला लिया। इससे पहले कि मामला और बिगड़े एसपी ने टीआई सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।

इस घटना पर भीम आर्मी सेना के जिला अध्यक्ष रणवीर जाटव का आरोप है कि, तीन दिन पहले पुलिस सनी सहित चार लड़कों को उठाकर लाई थी। इस समय पुलिस ने नहीं बताया कि उन्हें क्यों उठाया जा रहा है। आज पता चला है कि इनको हत्या के केस की जांच के लिए उठाया गया था। उनका आरोप है कि पुलिस ने लड़कों को हवालात में बंद कर काफी टॉर्चर किया। पुलिस टॉर्चर से परेशान होकर सनी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

इस मामले पर एसपी समीर सौरभ का कहना है कि, आज रात हत्या के आरोप में बंद एक आरोपी ने हवालात के अंदर सुसाइड कर लिया है। इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है। साथ ही थाना प्रभारी सहित 3 लोगों के को निलंबित कर दिया गया है।

 

इनपुट: अमित गौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें