Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़customer thrashes saree shopkeeper for calling him uncle in front of wife in bhopal madhya pradesh

पत्नी के सामने 'अंकल' कहने पर भड़का ग्राहक, दोस्तों संग मिलकर साड़ी दुकानदार को खूब पीटा

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक ग्राहक ने कपड़ा दुकानदार को कथित तौर पर सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि दुकानदार ने ग्राहक को उसकी पत्नी के सामने 'अंकल' कहकर संबोधित किया था। पीड़ित दुकानदार ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 09:58 AM
share Share

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक ग्राहक ने कपड़ा दुकानदार को कथित तौर पर सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि दुकानदार ने ग्राहक को उसकी पत्नी के सामने 'अंकल' कहकर संबोधित किया था। पीड़ित दुकानदार ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, भोपाल के जाटखेड़ी इलाके में साड़ी की दुकान चलाने वाले विशाल शास्त्री ने आरोप लगाया कि उसकी दुकान पर आए एक ग्राहक और उसके दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की है।

ये भी पढ़ें:सौतन बनी शैतान! दिवाली की रात पति की पहली बीवी को 50 से ज्यादा बार चाकू से गोदा

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित नाम का आरोपी शनिवार को अपनी पत्नी के साथ विशाल की दुकान पर साड़ी खरीदने आया था। दंपती ने काफी देर तक कई साड़ियों को देखा, लेकिन कोई भी साड़ी पसंद नहीं आई।

इसके बाद दुकानदार विशाल ने रोहित से पूछा कि वह कितने बजट तक की साड़ियां खरीदना चाहेगा। रोहित ने जवाब दिया, "1,000 रुपये तक की।" इसके साथ ही उसने विशाल से यह भी कहा वह उसे कम न समझे, वह इससे भी महंगी साड़ी खरीद सकता है।

इस पर विशाल ने ग्राहक से कहा, "अंकल, मैं आपको अन्य रेंज की साड़ियां भी दिखा दूंगा।"

इससे रोहित भड़क गया और उसने विशाल को चेतावनी दी कि वह उसे दोबारा ऐसा न कहे और इस तरह दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। इसके बाद रोहित अपनी पत्नी के साथ दुकान से चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद वह कुछ लोगों के साथ दुकान पर वापस लौटा, जिन्होंने विशाल को दुकान से बाहर खींचकर सड़क पर लात-घूंसों और बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया।

इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। पिटाई से विशाल को कुछ चोटें आईं और वह नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचा और रोहित तथा उसके दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मनीष राज सिंह भदौरिया ने बताया कि विशाल को मेडिकल जांच और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि रोहित और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें