BJP नेता पर इनकम टैक्स का छापा, सोना और कैश के साथ घर में 4 मगरमच्छ भी मिले
मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक घर में इनमक टैक्स की छापेमारी के दौरान 4 मगरमच्छ भी मिले। शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारियों सभी मगरमच्छों को अपने कब्जे में ले लिया।
मध्य प्रदेश के सागर में इनकम टैक्स के अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए जब कालेधन की संपत्ति की तलाश करते हुए उन्हें 4 मगरमच्छ मिल गए। छापेमारी कारोबारी राजेश केसरवानी से जुड़े ठिकानों पर की गई थी। बताया जा रहा है जिस घर से मगरमच्छ मिले हैं वह भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर का है।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह छापेमारी राठौर के बिजनेस पार्टनर राजेश केसरवानी के बीड़ी कारोबार में टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर की गई थी। राठौर सागर जिले में पुराने नेता हैं और 2013 में विधायक चुने गए थे। उनके पिता हरनाम सिंह राठौर मध्य प्रदेश के मंत्री भी रह चुके हैं। इनकम टैक्स अधिकारी केसरवानी और उनके सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर रविवार से ही छापेमारी कर रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार को छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने परिसर के भीतर बने एक तालाब में चार मगरमच्छ देखे। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मध्यप्रदेश के वन बल के प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने मगरमच्छ मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि जीवों को बचा लिया गया है और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बरामद किए गए मगरमच्छों के स्वास्थ्य की जांच भी की जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह बताने से इनकार किया कि मगरमच्छ किसके घर से मिले हैं।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 155 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का पता चला है। 3 करोड़ रुपए कैश, सोना, चांदी आदि भी बरामद किया गया है। यह भी बताया गया है कि पूर्व विधायक की ही 140 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है, जो कंस्ट्र्कशन का कारोबार भी करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।