शाजापुर में सांप्रदायिक तनाव, पुलिस के समय पर एक्शन नहीं लेने से बढ़ गई बात
- आक्रोश जताते हुए हिंदूवादी संगठनों के लोग पुराने एबी रोड पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड गए। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मध्यप्रदेश के शाजापुर शहर में एक बार फिर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का मामला सामने आया है। यहां शहर के नई सड़क इलाके में स्थित भोईवाड़ा क्षेत्र में भोई समाज के एक परिवार को कुछ मुस्लिम महिलाएं काफी समय से प्रताड़ित कर रही थीं। चार दिन पहले यहां रह रहे हिंदू परिवार के मकान पर ईंट पत्थर भी फेंके गए थे। जिसके बाद फरियादी परिवार ने हिंदूवादी संगठनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
गुरुवार देर शाम को यह विवाद एक बार सामने आ गया और हिंदू परिवार व मुस्लिम महिलाओं के बीच विवाद होने लगा। जिसकी सूचना लगने पर हिंदूवादी संगठन के लोग मौकास्थल भोईवाड़ा पहुंचे और नई सड़क के मुख्य बाजार की रोड जाम कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए धरने पर बैठ गए।
इसके बाद पुलिस मौका स्थल पहुंची और मुस्लिम महिलाओं को अपने वाहन में बैठाकर कोतवाली थाना लेकर गई। तब तक हिंदूवादी संगठनों ने आजाद चौक से लेकर बस स्टैंड तक की सभी दुकानें बंद करवा दी। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर हिंदू परिवार को न्याय नहीं मिला और मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं की गई तो शुक्रवार को पूरा शहर बंद करेंगे। साथ ही उन्होंने आरोपी महिलाओं के मकान तोड़ने की मांग भी की।
इस विवाद को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक अजय जाधम ने बताया कि उस क्षेत्र में एकमात्र हिंदू परिवार रहता है, जिसको ये मुस्लिम महिलाएं आए दिन प्रताड़ित करती रहती हैं। उन्होंने बताया कि वहां पर शीतला माता का एक मंदिर भी है, जिसे भी खंडित कर दिया गया है। ऐसे कई आरोप लगाते हुए उन्होंने कार्यवाही की मांग की।
शहर में हुए इस विवाद के बाद हिंदूवादी संगठनों द्वारा विरोध दर्ज करवाते हुए शहर बंद करवाया जा रहा था, इसी दौरान एक मुस्लिम युवक उनका वीडियो बनाने लगा और मना करने पर भी नहीं रुका। जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। आक्रोश जताते हुए हिंदूवादी संगठनों के लोग पुराने एबी रोड पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड गए। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस बघेल ने बताया कि भूतेश्वर पॉइंट के पास विवाद हुआ था जिसको लेकर संगठनों द्वारा हंगामा करते हुए विरोध दर्ज करवाया गया था। उनसे बात करते हुए समझाइश दी गई है, फिलहाल पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है। हालांकि स्थित तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है और शहर में शांति भी बनी हुई है।
रिपोर्ट विजेन्द्र यादव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।