Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़CM Yadav watched 'The Sabarmati Report' with his colleagues, know what he said

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सहयोगियों के साथ देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, जानिए फिल्म देखकर क्या बोले?

  • सीएम यादव ने कहा कि ‘फिल्म को मध्यप्रदेश शासन द्वारा करमुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिल्मांकन की दृष्टि से अनेक महत्वपूर्ण स्थान हैं।’

Sourabh Jain पीटीआई, देवघर, झारखंडThu, 21 Nov 2024 01:11 AM
share Share

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इतिहास के काले अध्याय को सामने लाती है। यह फिल्म वर्ष 2002 में गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर साबरमती ट्रेन में हुई आगजनी की घटना की सत्यता को सामने लाती है, जिसे देश में गलत तरीके से पेश किया गया था। फिल्म वास्तविक तथ्यों पर फिल्माई गई है।

डॉ यादव और भाजपा के अन्य जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को भोपाल के लेक व्यू अशोका ओपन थियेटर में यह फिल्म देखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म उन 59 कारसेवकों के बलिदान की जानकारी देती है जिसे उस दौर में गलत बताया गया था। फिल्म में सच्चाई को बहुत साहस के साथ, बेबाकी से दिखाया गया है। झूठ की उम्र तब तक होती है, जब तक सच का सामना नहीं होता।

इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए सीएम ने लिखा, झूठ की उम्र तब तक होती है, जब तक सच का सामना नहीं होता।आज भोपाल में मंत्रिमंडल के साथियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं फिल्म के मुख्य कलाकारों के साथ #TheSabarmatiReport देखी। फिल्म में सराहनीय भूमिका निभाने वाले सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई।

उन्होंने लिखा, 'आज भोपाल में मंत्रिमंडल के साथियों, भाजपा पदाधिकारियों एवं फिल्म के मुख्य कलाकारों के साथ #TheSabarmatiReport देखी। फिल्म में सराहनीय भूमिका निभाने वाले सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई।'

उन्होंने कहा कि 'फिल्म को मध्यप्रदेश शासन द्वारा करमुक्त किया गया है। डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश में फिल्मांकन की दृष्टि से अनेक महत्वपूर्ण स्थान हैं। प्रदेश सरकार की नीतियां भी फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने वाली हैं। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के निर्माता साधुवाद के पात्र हैं, जिन्होंने इस फिल्म का निर्माण कर आज की पीढ़ी को 22 वर्ष पुरानी घटना की सच्चाई बताने का कार्य किया है।'

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का सराहनीय निर्णय लिया है। फिल्म के निर्माता अंशुल मोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव ने फिल्म को समर्थन दिया है। इसके लिए फिल्म की पूरी यूनिट उनकी आभारी हैं। फिल्म के नायक विक्रांत मैसी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को इतिहास की जानकारी होना चाहिए। प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इतिहास के महत्वपूर्ण अध्याय को सामने लाने का कार्य किया है।

फिल्म की नायिका राशि खन्ना ने कहा कि मध्यप्रदेश में भोपाल, खजुराहो, पचमढ़ी और कई अन्य महत्वपूर्ण स्थान हैं। मध्यप्रदेश फिल्म निर्माण का महत्वपूर्ण केंद्र बन रहा है। मुम्बई के बाद मध्यप्रदेश का फिल्म जगत में अहम स्थान बन रहा है। फिल्म प्रदर्शन देखने के लिए प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री सांसद, विधायक और नागरिक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें