Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़CM mohan yadav will distribute laptop to 12th toppers

CM मोहन यादव टॉपर्स को बांटेंगे लैपटॉप, किसे मिलेगा फायदा?

  • मध्य प्रदेश में बारहवीं टॉप करने वाले छात्रों को लैपटॉप दिए जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 21 फरवरी को एक समारोह में प्रदेश भर के 12वीं के टॉपर बच्चों को लैपटॉप बाटेंगे। सीएम मोहन यादव ने इस कार्यक्रम को लेकर क्या कहा है…

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
CM मोहन यादव टॉपर्स को बांटेंगे लैपटॉप, किसे मिलेगा फायदा?

मध्य प्रदेश में बारहवीं टॉप करने वाले छात्रों को लैपटॉप दिए जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 21 फरवरी को एक समारोह में प्रदेश भर के 12वीं के टॉपर बच्चों को लैपटॉप बाटेंगे। इस तरह लैपटॉप पाने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा में सुविधा हो जाएगी। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव ने बच्चों को लैपटॉप वितरण और कार्यक्रम को लेकर क्या कहा है।

बच्चों के लैपटॉप वितरण कार्यक्रम पर बात करते हुए डॉक्टर मोहन यादव ने बताया कि 21 फरवरी को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से हम प्रदेश भर के उन सभी विद्यार्थियों को लगभग 25 हजार रुपये के लैपटॉप प्रदान करेंगे, जिन्होंने 12वीं पास कर अपने-अपने सरकारी स्कूलों की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे खूब पढ़े-लिखें और स्वरोजगार समेत अन्य दिशा में आगे बढ़ें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें