हादसे का शिकार होने से बचे CM मोहन यादव! मीडिया से बातचीत के दौरान हुई दुर्घटना
- यहां मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम हादसे शिकार हो गए। आनन-फानन में वहां मौजूद अधिकारियों और कार्यकर्ता ने सीएम को संभाला।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव रंगपंचमी के अवसर पर बुधवार को अशोकनगर स्थित मां जानकी धाम करीला पहुंचे थे। यहां मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम हादसे शिकार हो गए। अचानक सीढ़ी टूटने से उस पर खड़े सीएम और अन्य लोग अचानक लडखड़ा गए। आनन-फानन में वहां मौजूद अधिकारियों और कार्यकर्ता ने सीएम को संभाला। हादसे में सीएम समेत अन्य लोग सुरक्षित हैं।
मुख्यमंत्री ने माता जानकी के दर्शन किए। दर्शन करने के लिए रेलिंग से निकल रहे श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा भी की। इस दौरान सीएम सीढ़ियों से उतर कर जा रहे थे, तभी वह नीचे पहुंचकर मीडिया से चर्चा करने लगे। इस दौरान अचानक से सीढ़ियां टूट गईं और उस पर खड़े सभी लोग लड़खड़ा गए। हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। बताया गया कि सीढ़ियों पर अधिक लोग खड़े थे, अधिक वजन होने के चलते यह हादसा हुआ था।
इसके बाद करीला मंदिर के सामने बने मंच पर सभी लोग पहुंचे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सीएम के सामने माता जानकी धाम को करीला लोक बनाने, यहां बड़ी होटल खुलवाने सहित अन्य व्यवस्थाओं की मांग रखी। साथ ही करीला मंदिर क्षेत्र में शराब की बिक्री पर रोक लगाने की भी मांग की। सीएम ने भी अपने संबोधन में व्यवस्थाएं करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मेले के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की थी, जो दे दिए गए। इसके बाद सीएम डॉ. यादव ने करीला मेले के लिए 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। बता दें कि धाम में रंगपंचमी पर तीन दिवसीय मेला चल रहा है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव करीला पहुंचे। वह माता जानकी के दर्शन और पूजन कर सभा को संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।