Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़cm mohan yadav announces air travel from bhopal to rewa for only rs 999 per month

एक महीने 999 रुपये में भोपाल से रीवा तक लीजिए हवाई यात्रा का आनंद, CM का ऐलान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को ऐलान किया कि राज्य सरकार विंध्यवासियों को रीवा एयरपोर्ट से भोपाल तक एक महीने के लिए 999 रुपये में हवाई यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी।

Krishna Bihari Singh भाषा, भोपालMon, 21 Oct 2024 12:42 AM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रीवा के नवनिर्मित एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया। रीवा मध्य प्रदेश का छठवां एयरपोर्ट है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन के उद्घाटन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिवाली का उपहार बताया। उन्होंने कहा कि इससे विंध्य क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा। यूपी में अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के रीवा और छत्तीसगढ़ के दरिमा और यूपी के सरसावा में मां महामाया एयरपोर्ट के टर्मिनल भवनों का डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया। इनकी कुल लागत 220 करोड़ रुपये से अधिक है। रीवा में एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने त्योहार से पहले ही विंध्य क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ा दिवाली उपहार दिया है।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार विंध्यवासियों को इस एयरपोर्ट से (भोपाल तक) एक महीने के लिए 999 रुपये में हवाई यात्रा की सुविधा देगी। प्रदेश के हर जिले में हवाई पट्टी बनाई जाएगी। उज्जैन, शिवपुरी और दतिया की हवाई पट्टी को डेवलप कर एयरपोर्ट बनाया जाएगा। उन्होंने रीवा-भोपाल उड़ान को भी हरी झंडी दिखाई। एयरपोर्ट के उद्घाटन से रीवा समेत 7 जिलों वाले विंध्य क्षेत्र के विकास के द्वार खुलेंगे और बदलाव आएगा।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में प्राकृतिक संपदा है। इसके विकास के लिए हर जरूरी संसाधन मौजूद है। प्रधानमंत्री मोदी और उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के प्रयासों से गरीबों को भी हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है। पिछली सरकारों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण रीवा का विकास पिछड़ गया। 1993 में रीवा में रेलवे की सुविधा नहीं थी और अब यहां एयरपोर्ट है। रीवा से भोपाल तक एक्सप्रेस-वे भी बनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें