Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़china made drone found lying inside high security bhopal central jai 32 simi terrorists lodged inside

भोपाल सेंट्रल जेल में मिला चाइनीज ड्रोन, मचा हड़कंप; बंद हैं 32 SIMI आतंकी

मध्य प्रदेश की भोपाल सेंट्रल जेल में उस समय दहशत फैल गई जब जेल के अंदर चीन निर्मित एक ड्रोन पड़ा मिला। अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

Sneha Baluni भोपाल। पीटीआईThu, 9 Jan 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के उच्च सुरक्षा वाली भोपाल सेंट्रल जेल के अंदर चीन निर्मित ड्रोन मिला है, जिसके बाद अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जेल अधीक्षक राकेश कुमार बांगरे ने पीटीआई को बताया कि जेल के अंदर बी-ब्लॉक बिल्डिंग के पास एक गार्ड ने बुधवार को दोपहर में 3.30 से 4 बजे के बीच काले रंग का ड्रोन देखा। करीब 30 से 40 ग्राम वजन का यह ड्रोन चार्ज अवस्था में था।

उन्होंने कहा कि किसी ने भी ड्रोन को जेल परिसर में उतरते नहीं देखा। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि यह मानव रहित हवाई उपकरण बच्चों का हो सकता है, जो जेल के पास इसके साथ खेल रहे थे। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 151 एकड़ में फैली जेल में 2,600 कैदियों की क्षमता के मुकाबले 3,600 कैदी हैं। बांगरे ने बताया कि इनमें प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) से जुड़े 32 कैदी शामिल हैं, जो जेल के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में बंद हैं।

उन्होंने कहा, 'हमने ड्रोन को गांधी नगर पुलिस को सौंप दिया है। उन्होंने चीन निर्मित ड्रोन की बरामदगी की जांच शुरू कर दी है।' इस मामले में अधिक जानकारी के लिए भोपाल के पुलिस आयुक्त एचसी मिश्रा से संपर्क नहीं किया जा सका। भोपाल सेंट्रल जेल नवंबर 2016 में चर्चा में आई थी, जब सिमी से जुड़े आठ विचाराधीन कैदी जेल गार्ड की हत्या कर भाग गए थे। भोपाल के बाहरी इलाके में सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद पुलिस ने उन्हें मार गिराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें