Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़छत्तरपुरHaji shahzad ali house demolished in chhatarpur was built in 7 years arab countries relation

अरब देशों में आना-जाना, 7 सालों में बनी हाजी शहजाद की करोड़ों कीमत वाली हवेली; 6 घंटे में जमींदोज

  • मध्य प्रदेश के छतरपुर में हुई हिंसा में मुख्य आरोपी शहजाद अली का अरब देशों में आना जाना था। अपनी हवेली को सजाने के लिए शहजाद अरब देशों से भी सामान मंगवाया था। उसकी हवेली की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए थी।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 07:37 PM
share Share

मध्य प्रदेश के छतरपुर में थाने में पथराव के बाद पुलिस ने हाजी शहजाद अली की जिस हवेली को जमींदोज किया है, उसकी कीमत जमीन सहित लगभग 10 करोड़ बताई जा रही है। साथ ही करोड़ों के लग्जरी वाले साजावट के सामान भी विदेशों से मंगवाया जाता था। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि हाजी शहजाद अली का दुबई और अरब देशों में आना-जाना लगा रहता था। इन अरब देशों से ही शहजाद कि हवेली मे सजाने के लिए महंगा सामान लाया जाता था। हालांकि, अब वो हवेली प्रशासन ने जमींदोज कर दी है।

पिछले 7 सालों से बन रही थी हवेली

हाजी शहजाद अली की हवेली में पिछले 7 सालों से बन रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, अभी भी उसमें काम चल रहा था। बताया जा रहा है की इस हवेली का फाउंडेशन लगभग 20 हजार स्क्वायर फीट में था। बाहर से इसका नक्शा डिजाइन किया गया था। घर में लगे झूमर और कई कीमती मूर्तियां अरब देशों से लाई गई थीं। आरोपी हाजी शहजाद अली के महलनुमा घर में बेहतरीन किस्म की संगमरमर लगाई गई थी। हवेली में बेहद मजबूत पिलर लगाए गए थे। यही वजह रही कि लगभग 6 घटों में तीन जेसीबी मिलकर इस हवेली को जमींदोज कर पाईं। 

शहजाद अली की इस हवेली की चर्चा पूरे जिले में थी। बताया जाता है कि इस हवेली में कई गुप्त दरवाजे और कैमरे भी बनाए गए थे लेकिन जब प्रशासन का बुलडोजर चला तो कुछ भी काम नहीं आया। हालांकि शहजाद अली ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल करते हुए अपनी सफाई जरूर दी है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फिलहाल शहजाद अली कोतवाली थाने में हुई पत्थरबाजी के मामले में मुख्य आरोपी है और छतरपुर पुलिस काफी तेजी से उसकी तलाश कर रही है। इस मामले में प्रशासन ने शहजाद की हवेली समेत उसकी कारों को भी तोड़ दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें