MP में पलटी स्कूली बच्चों से भरी बस, मच गई चीख-पुकार; कई बच्चे घायल
- मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में बड़ी घटना होते-होते बच गई। यहां स्कूली बच्चों से भरी एक बस पलट गई। बस पलटने के बाद सड़क किनारे नाले में चली गई। घटना में बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।
मध्यप्रदेश स्कूली बच्चों के साथ बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां के अशोक नगर जिले में शनिवार को बच्चों से भरी एक स्कूली बस पलट गई। गनीतमत रही कि इस दुर्घटना में कोई अनहोनी नहीं हुई। इस दुर्घटना में पांच बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गजेंद्र सिंह कंवर ने बताया कि यह हादसा मुंद्रा कला गांव के पास उस वक्त हुआ, जब बस एक निजी स्कूल के छात्रों को उनके घर ले जा रही थी। उन्होंने बताया कि बस पलट गई और सड़क किनारे एक नाले में गिर गई। दुर्घटना के कारण पांच बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए।
मामला अशोक नगर के मुंद्रा कला का है। यहां स्कूली बच्चों से भरी एक बस जा रही थी। सुबह-सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस अचानक पलट गई। बस सड़क पर पलटने के बाद एक नाले में चली गई। इस घटना के बाद मौके ने चीख-पुकार मचा दी। स्कूली बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को रेस्क्यू किया। बच्चों को बस से बाहर निकालने के बाद वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। हालांकि, इस घटना में किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है। सभी सुरक्षित हैं। घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला।
एक दिन पहले झारखंड में पलटी थी दो स्कूल बसें
शनिवार को मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक स्कूली बस पलट गई। इससे पहले झारखंड के दो अलग-अलग जिलों में भी स्कूली बस पलटी थी। झारखंड के रांची में बस पलटने से 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसके अलावा झारखंड के गढ़वा जिले में भी स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई थी। गढ़वा में स्कूली बस पलटने के कारण एक बच्चे की मौत हो गई थी, जबकि 6 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।