Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़bulldozer action on 257 houses near mahakal temple ujjain madhya pradesh

MP में आज गरजेगा मोहन यादव का बुलडोजर, महाकाल मंदिर के पास तोड़े जाएंगे 257 घर; पुलिस फोर्स तैनात

  • मध्य प्रदेश सरकार का बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है। शनिवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास करीब 10 बुलडोजर पहुंचे हैं। यहां पर तोड़ने के लिए करीब 257 घर चिन्हित किए गए हैं। किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर मौजूद है।

Mohammad Azam एएनआईSat, 11 Jan 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार का बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है। शनिवार को बुलडोजर का एक बड़ा दस्ता उज्जैन के महाकाल कॉरीडोर के पहुंचा। यहां प्रशासन ने महाकाल कॉरीडोर के पास 257 घरों को चिन्हित किया है। शनिवार को इन चिन्हित घरों को गिराने की तैयारी चल रही थी। प्रशासन का बड़ा दस्ता उज्जैन महाकाल कॉरीडोर के पास पहुंचा है। इस दौरान वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

लोग खुद ही तोड़ने लगे घर

शनिवार को उज्जैन प्रशासन का एक बड़ा दस्ता बुलडोजर कार्रवाई के लिए महाकाल कॉरीडोर इलाके में पहुंचा। यहां अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को पहले से चिन्हित कर दिया गया था। प्रशासन ने जिन घरों पर क्रॉस का निशान लगाया था, लोग उसे खुद से तोड़कर अपने काम का सामान निकाल रहे थे। इस दौरान कई घरों को खुद से तोड़ने के विजुअल भी सामने आए हैं।

एक साथ पहुंचे कई बुलोडजर

उज्जैन महाकाल कॉरीडोर में करीब 257 घरों पर लाल निशान लगाया गया है। इस लाल निशान का मतलब है कि इन सभी घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान लोगों के विरोध की भी संभावना दिख रही थी, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन 10 से ज्यादा बुलडोजर का काफिला लेकर मौके पर पहुंचा है। इस दौरान उज्जैन प्रशासन के साथ पुलिस भी मौजूद है। भारी पुलिस फोर्स को देखकर इलाके में हलचल सी मची हुई है।

इस मामले पर जानकारी देते हुए उज्जैन के एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने कहा कि महाकाल कॉरीडोर के पास एक इलाके में सरकार ने भूमि अधिग्रहण किया है। उन्होंने बताया कि इस इलाके में कुछ अतिक्रमण करने के बाद घर बना लिए गए हैं। उन घरों को चिह्नित कर तोड़ा जाना है, इसलिए यहां फोर्स लगाई गई है। इलाके में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां फोर्स तैनात की गई है।

लोगों में दिखी मायूसी

पिछले कई सालों से उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास रह रहे लोगों के घरों पर जब बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई तो वो मायूस हो गए। अपना आशियाना उजड़ने का दर्द इलाके से सामने आए विजुअल में साफ देखा जा सकता है। लोगों के चेहरों पर मायूसी के साथ दुख और दर्द भी है। ऐसे में ये आंखें सवाल पूछ रही हैं कि उनका आशियाना उजड़ने के बाद वो अपने बाल-बच्चों को लेकर कहां जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें