Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़BJP mla appointed his representative in police stations told his future plans

MP में BJP विधायक की अनोखी पहल, थाने में नियुक्त कर दिया अपना प्रतिनिधि; वजह भी बताई

  • मध्य प्रदेश की शिवपुरी की पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने अनोखी पहल शुरू की है। प्रीतम लोधी ने विधानसभा क्षेत्र के थानों में अपने प्रतिनिधी नियुक्त किए हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 10:38 AM
share Share
Follow Us on
MP में BJP विधायक की अनोखी पहल, थाने में नियुक्त कर दिया अपना प्रतिनिधि; वजह भी बताई

अब तक आपने विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्तियां होते हुए खूब देखी होगी। इससे आम लोगों की समस्याएं इन प्रतिनिधियों के जरिए विधायक तक पहुंच जाती हैं। लेकिन क्या आपने पुलिस थानों में विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्तियां होते हुए देखी हैं। कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में देखने को मिला है, यहां बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थानों में विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्तियां की हैं। इसके लिए विधायक ने बाकयदा नियुक्ति पत्र भी जारी किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अकेले थानों में ही नहीं विधानसभा के हर विभाग में उनका एक प्रतिनिधि नियुक्त होगा और हम हर एक व्यक्ति को एक दिन के लिए विधायक बनाएंगे। हालांकि, यह संभव नहीं है।

प्रीतम लोधी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से विधायक हैं। उनके यहां तीन थानों के विधायक प्रतिनिधि हैं जिनका मुख्य काम थानों की बैठक और वहां के कामों की निगरानी करना होगा। प्रीतम लोधी ने पुलिस थाना खनियाधाना में इंदर सिंह लोधी को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है, तो वहीं बामौरकलॉं थाने का उदय सिंह यादव को और मायापुर थाने का लोकेन्द्र यादव को विधायक प्रतिनिधि बनाया गया है। प्रीतम लोधी ने इन प्रतिनिधियों का काम भी बताया है।

जिस तरह से विधायक ने थानों में विधायक प्रतिनिधि बनाए हैं, उसे देखकर कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश में इस तरह पहले नहीं देखा गया है, जहां थानों में विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्तियां की गई हों। उनके इस तरह से विधायक प्रतिनिधि बनाने की पूरे जिले में चर्चा भी हो रही है। वैसे प्रीतम लोधी पहले भी कई बार चर्चा में रहे हैं। वह सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती के रिश्तेदार हैं। प्रतीम लोधी 2023 के विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक चुने गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें