Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़BJP councilor beaten up in Bhopal case filed against four including husband and wife party sends notice

भोपाल में BJP पार्षद की पिटाई, पति-पत्नी समेत 4 पर केस दर्ज; पार्टी ने भेजा नोटिस

भोपाल में बीजेपी पार्षद की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसी के साथ पार्टी ने नोटिस भी जारी किया है।

Ratan Gupta पीटीआई, भोपालMon, 30 Sep 2024 02:46 PM
share Share

भोपाल पुलिस ने बीजेपी पार्षद को सबके सामने पीटने और जबरन वसूली करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन औरतों और एक आदमी के खिलाफ केस दर्ज किया है। वार्ड नंबर 48 के पार्षद अरविंद वर्मा पर तीन महिलाओं द्वारा हमला करने का वीडियो सामने आया है। बीजेपी पार्षद ने वीडियो जारी करके बताया है कि उसके साथ घटी घटना एक साजिश थी। इससे पहले बीजेपी ने वर्मा को नोटिस जारी करके इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा था।

चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन के इंस्पैक्टर भूपेंद्र कौर सिंधू ने पीटीआई से बातचीत में केस दर्ज करने वाले लोगों के बारे में बताया। पार्षद अरविंद वर्मा की शिकायत पर पारस मीना, उनकी पत्नी एवं माता समेत परिवार की एक अन्य महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनके ऊपर आरोप है कि इन लोगों ने अरविंद वर्मा को मारा, धमकाया और गाली गलौज की है।

इसके अलावा पुलिस ने बताया है कि मीना की तरफ से भी शिकायत दर्ज की गई है। मीना ने शिकायत में आरोप लगाया है कि पार्षद द्वारा उनसे जबरन पैसे वसूले जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि हम दोनों तरफ की छानबीन कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो को लेकर भोपाल बीजेपी यूनिट के अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि इससे पार्टी की छवी खराब हुई है। इस मामले में कहा गया है कि वर्मा को तीन दिनों के अंदर लिखित जवाब के साथ साक्ष्य देने हैं। वीडियो जारी करते हुए पार्षद ने कहा था कि व्यक्ति ने मेरे खिलाफ साजिश की और घर की महिलाओं से इसे अंजाम दिया।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली हैं। इसके आधार पर मामले की जांच हो रही है। जल्द ही मामले की असल वजह सामने आने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके साथ ही पता चल जाएगा कि पार्षद या मीना परिवार में से कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है… 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें