MP Weather: कड़ाके की ठंड के बीच मौसम पर बड़ा अपडेट, इन जिलों में होगी बारिश
- मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह बारिश का अलर्ट है। इस दौरान दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन सिस्टम के आगे जाने के बाद ठंड का असर बढ़ जाएगा।
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से देर रात भोपाल समेत कई जिलों में बूंदाबांदी हुई। ग्वालियर, भोपाल, भिंड, मुरैना, दतिया,शिवपुरी और गुना में हल्की बारिश और आंधी की स्थिति से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह बारिश का अलर्ट है। इस दौरान दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन सिस्टम के आगे जाने के बाद ठंड का असर बढ़ जाएगा।
अगले 2 दिन बाद फिर से पारा लुढ़क जाएगा। शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहे। इनमें बैतूल, हरदा, खंडवा, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, कटनी, दमोह आदि शामिल हैं। इस वजह से दिन के तापमान में गिरावट भी देखने को मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।