Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Bees attack in Jyotiraditya Scindia program in Shivpuri MP

केंद्रीय मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला, जानिए किस वजह से भड़क गईं; VIDEO

  • कार्यक्रम में सिंधिया के अलावा ऊर्जा मंत्री समेत कुछ ही लोगों को चांदपाठा झील (रामसर साइट) के पानी पर बने प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति थी। बाकी लोगों को सेलिंग क्लब पर ऊपर ही रोक दिया गया था।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, शिवपुरी, मध्य प्रदेशSat, 30 Nov 2024 07:29 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में स्थित माधव नेशनल पार्क में शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस दौरान 12 से ज्यादा लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया। हालांकि सिंधिया के सुरक्षाकर्मी उन्हें बचाकर बाहर ले जाने में सफल रहे। सिंधिया यहां बनी चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे, लेकिन मधुमक्खियों के हमला करने की वजह से वे बिना उद्घाटन किए ही लौट गए। हालांकि थोड़ी देर बाद उन्होंने वापस आकर मशीन का उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम के लिए चांदपाठा झील के पानी पर बने प्लेटफॉर्म पर सेलिंब क्लब बनाया गया था, जहां केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ कुछ ही लोगों को जाने की अनुमति थी। सिंधिया जैसे ही ड्रेजिंग मशीन की ओर बढ़े तभी मधुमक्खियों ने वहां हमला कर दिया और वहां मौजूद लोगों को काटना शुरू कर दिया।

मधुमक्खियों के भड़कने की दो कहानी

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम को शूट करने के लिए और सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर ड्रोन उड़ाया जा रहा था, उसी की आवाज और हवा के चलते मधुमक्खियां भड़क गईंं। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

इसके अलावा मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे ही ड्रेजिंग मशीन का शुभारंभ करने के लिए क्लब के प्लेटफार्म पर पहुंचे, वहां मौजूद पुजारी ने धूपबत्ती जला दी। धूपबत्ती का धुआं होते ही सेलिंग क्लब पर लगे मधुमक्खी के छत्तों में बैठी मक्खियां भड़क गईं और उन्होंने हमला कर दिया।

सिंधिया को बचाकर कार तक ले गए सुरक्षाकर्मी

इस दौरान जैसे ही मधुमक्खी केंद्रीय मंत्री के बालों में घुसी उनके सुरक्षाकर्मी सक्रिय हो गए और उन्हें किसी तरह सुरक्षित बचाकर कार तक ले गए। इस दौरान मधुमक्खियों ने कई नेताओं, उनके समर्थकों और पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाया। कुछ लोग उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचे।

कार्यक्रम में सिंधिया के अलावा ऊर्जा मंत्री समेत कुछ ही लोगों को चांदपाठा झील (रामसर साइट) के पानी पर बने प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति थी। बाकी लोगों को सेलिंग क्लब पर ऊपर ही रोक दिया गया था। कार्यक्रम में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन सहित भाजपा के कई नेता भी पहुंचे थे।

अन्य कार्यक्रम के बाद वापस आए सिंधिया

घटना के दौरान मधुमक्खियों ने कुछ लोगों को काट लिया था। इसके चलते कुछ देर के लिए कार्यक्रम को रद्द कर दिया था। बाद में केंद्रीय सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोबारा सेलिंग क्लब पहुंचे और यहां उन्होंने ड्रेजिंग मशीन उद्घाटन किया। साथ ही झील से जलकुंभी को हटते हुए भी देखा।

1.2 करोड़ रुपए की लागत से आई नई मशीन

बता दें कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क की चांदपाठा झील को रामसर साइट घोषित किया गया है। यहां झील में मौजूद जलकुंभी को हटाने के लिए 1 करोड़ 20 लाख की लागत से ड्रेजिंग मशीन बुलवाई गई है। इसी का उद्घाटन करने सिंधिया यहां पहुंचे थे। जलकुंभी की वजह से यहां नौका विहार बंद है। साथ ही पर्यटकों की संख्या भी लगातार घटती जा रही थी।

रिपोर्ट : अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें