Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Beaten burnt dragged with bike and crushed: Father kills stray dog for biting daughter in Guna Madhya Pradesh

पीटा, जलाया, घसीटा और कुचला; बेटी को काटने वाली कुतिया को पिता ने दी खौफनाक मौत

मध्य प्रदेश के गुना में एक व्यक्ति ने बेटी को काटने का बदला लेने के लिए एक कुतिया को न सिर्फ बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला और बल्कि रस्सी से बाइक के पीछे बांधकर सड़कों पर घसीटा। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुनाTue, 1 Oct 2024 06:57 AM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के गुना में एक व्यक्ति ने बेटी को काटने का बदला लेने के लिए एक आवारा कुतिया को न सिर्फ बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला और बल्कि रस्सी से बाइक के पीछे बांधकर सड़कों पर घसीटता रहा। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

आरोपी की पहचान पप्पू के रूप में हुई है, जिसने बदला लेने के लिए कुतिया पर हमला किया था। पुलिस के अनुसार, पप्पू ने पहले कुतिया को डंडों से खूब पीटा, फिर उस पर गर्म अंगारे फेंके। वो यहीं नहीं रुका, उसने घायल कुत्ते को रस्सियों से अपनी बाइक के पीछे बांध दिया और उसे नयापुरा की सड़कों पर घसीटता रहा।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी का गुस्सा तब जाकर शांत हुआ जब उसने कुतिया के सिर को एक बड़े पत्थर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

विचलित करने वाले इस इस क्रूर हरकत का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद पशु अधिकार संगठनों और अन्य लोगों द्वारा इसकी कड़ी आलोचना की गई। कई लोग इस तरह की क्रूरता के लिए आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग भारत में जानवरों के लिए मजबूत कानूनी सुरक्षा की वकालत कर रहे हैं।

सिटी कोतवाली थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "पप्पू इसलिए गुस्से में था क्योंकि कुतिया ने उसकी बेटी को काट लिया था। उसने सबसे बर्बर तरीके से बदला लेने की कोशिश की। घटना से कुछ दिन पहले कुत्ते ने कथित तौर पर पप्पू की बेटी पर हमला किया था, जिसके कारण इतना हिंसक बदला लिया।''

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद पप्पू को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया।

इस मामले की जांच जारी रहने के साथ ही स्थानीय पशु अधिकार कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं, जिसमें कठोर सजा और पशु क्रूरता के बारे में अधिक जागरूकता लाने की मांग की जा रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें