MP में दिलजीत जोसांझ के कंसर्ट से पहले बजरंग दल का बवाल, खुले में मांस-शराब परोसने का आरोप
विश्व हिन्दु परिषद के सदस्य यश बच्चानी ने कहा कि बजरंग दल इस कार्यक्रम का विरोध करने और मांस और शराब परोसने का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर सकता है।
बजरंग दल ने शनिवार को पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। यह कंसर्ट रविवार आठ दिसंबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में होने वाला था। विश्व हिन्दु परिषद के सदस्य यश बच्चानी ने कहा कि बजरंग दल इस कार्यक्रम का विरोध करने और मांस और शराब परोसने का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर सकता है। शनिवार को बजरंग दल के सदस्यों ने जय श्री राम और देश का बल बजरंग दल के नारे लगाए। दल के एक सदस्य ने कहा कि यह बजरंग दल का ट्रेलर था। हम कल पूरी फिल्म दिखाएंगे।
कंसर्ट में शराब और मीट परोसने का आरोप
बजंरग दल को इस बात की जानकारी मिली कि शहर में होने वाले इस म्यूजिक कंसर्ट में शराब और मीट परोसी जाएगी। हम उसी का निरीक्षण करने के लिए आए हैं कि पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं या नहीं। हम यहां होने वाले किसी भी लव जिहाद मामले के लिए भी अलर्ट हैं। हम यहां दारू और मीट परोसे जाने के भी खिलाफ हैं, इसके पीछे की वजह शहर की संस्कृति को बचाना है। विश्व हिन्दु परिषद के सदस्य यश बच्चानी ने कहा कि बजरंग दल कंसर्ट के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी कर सकता है।
पुणे में भी हो चुका विरोध प्रदर्शन
एडीसीपी अमरेंद्र सिंह ने इस बात को लेकर आश्वस्त किया कि इंदौर पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा कि इंदौर पुलिस इस मामले में कानून व्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा और नशे के दुरुपयोग को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा कि हमने यहां खुले में शराब परोसने की अनुमति नहीं दी है। हम हर चीज को संज्ञान में ले रहे हैं। इससे पहले, राज्य के आबकारी विभाग ने कड़ी आपत्ति के बाद पुणे के कोथरुड इलाके में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में शराब परोसने की अनुमति रद्द कर दी थी। एनसीपी की यूथ विंग और बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल और स्थानीय संगठनों ने कार्यक्रम में शराब परोसने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।
टिकट की कालाबाजारी को लेकर दो अरेस्ट
इसके अलावा इंदौर पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट किया है। इनके ऊपर दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम की टिकटों को बढ़े हुए दामों पर अवैध रूप से बेचने का आरोप है। आरोपी कालाबाजारी में शामिल है। वह कंसर्ट के टिकट ऑनलाइन खरीदकर 10000 रुपए में बेचने की कोशिश कर रहे थे। क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने कहा क्राइम ब्रांच टिकटों की कालाबाजारी पर लगातार नजर बनाए हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।