Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़bageshwar baba dhirendra shastri says he against to land jihad know what says on waqf board

हम किसी मजहब के नहीं, लैंड जिहाद के खिलाफ, वक्फ बोर्ड पर क्या बोले बागेश्वर वाले बाबा?

बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रविवार को कहा कि वह किसी मजहब के खिलाफ नहीं, लैंड जिहाद के खिलाफ हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वक्फ बोर्ड पर बयान दिया। जानें वक्फ बोर्ड पर क्या बोले बागेश्वर वाले बाबा?

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैनSun, 15 Sep 2024 12:11 PM
share Share

अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रविवार को दोहराया कि वे हिंदू समाज को एकजुट करने, जातीय भेदभाव और छूआछूत को मिटाने की मुहिम को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द पदयात्रा निकालेंगे। दस दिवसीय यह यात्रा 21 से 30 नवंबर तक आयोजित होगी। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वक्फ बोर्ड के मसले पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड पर अंकुश लगना चाहिए।

यह पूछे जाने पर कि वक्फ बोर्ड को हथियार बनाकर जमीनों पर अवैध कब्जा करने की शिकायतें सामने आ रही हैं, इस पर आपका क्या कहना है? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह धूर्ततापूर्ण है। ऐसी कोशिशें बंद होनी चाहिए। वक्फ बोर्ड पर भी कानूनी अंकुश होना चाहिए। हम भगवान महाकाल से यह प्रार्थना करते हैं। हम किसी मजहब के खिलाफ नहीं, हम लैंड जिहाद के खिलाफ हैं।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सीएम मोहन यादव के पिता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने उज्जैन उनके निवास पर पहुंचे थे। इस दौरान संवाददाताओं के सवालों के जबाब देते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड पर कानूनी तौर पर अंकुश होना जरूरी है। देश के सनातनियों, हिंदुओं को भी आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिनके पास हम पहुंच नहीं पाते, ऐसे पिछड़े और बिछड़े लोगों के पास 21 नव से 29 नव तक की यात्रा के दौरान जाएंगे। उन्हें गले लगाकर भारत को भव्य बनाने का संकल्प दिलवाएंगे।

रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें