Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़baba siddique murder case mumbai police team reached ujjain in search of an accused

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के एक आरोपी की एमपी में तलाश, मुंबई पुलिस की टीम पहुंची उज्जैन

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के एक आरोपी की मध्य प्रदेश में भी तलाश की जा रही है। सूत्रों की मानें तो मुंबई पुलिस की एक टीम उज्जैन पहुंची है। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैनSun, 13 Oct 2024 10:53 PM
share Share

राकांपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में कथित तौर पर शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की एक टीम रविवार को मध्य प्रदेश पहुंची। एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर एक आरोपी की तलाश में उज्जैन पहुंची है। आरोपी यूपी के बहराइच का रहने वाला बताया जाता है। क्राइम ब्रांच टीम स्थानीय पुलिस के साथ इस संदिग्ध को तलाश रही है। जांच टीम को संदेह है कि संदिग्ध आरोपी एमपी में छिपा हो सकता है।

अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आरोपी को उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा जिले में) में तलाश किया जा रहा है। जांच टीम को इस हत्याकांड में और शूटरों के शामिल होने का शक है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो ऐसा लग रहा है कि संदिग्ध आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि जांच में पता चला है कि वारदात से जुड़ा एक संदिग्ध हाल ही में उज्जैन आया था।

जांच टीम को संदेह है कि बहराइच का रहने वाला आरोपी मध्य प्रदेश में छिपा हो सकता है। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने मुंबई में संवाददाताओं को बताया कि इस हत्याकांड की जांच के लिए 15 टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों को महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शूटरों को किसने मदद पहुंचाई। इस मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 कारतूस बरामद किए गए हैं।

इस बीच मुंबई की एक अदालत ने पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में गिरफ्तार दो में से एक आरोपी को रविवार को 21 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। अदालत ने दूसरे आरोपी की उम्र पता लगाने के लिए उसके बोन टेस्ट का भी निर्देश दिया। इस आरोपी ने नाबालिग होने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि वह पता करना चाहती है कि कहीं इस हत्याकांड को राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते तो नहीं अंजाम दिया गया। इस हत्याकांड पर सूबे की सियासत गर्म है। विपक्ष राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है।

(पीटीआई-भाषा और स्थानीय संवाददाता के इनपुट पर आधारित)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें