ये वो लोग हैं जो अपने चाचा और अब्बू से…; जानिए किस बात पर भड़के बाबा बागेश्वर
- बाबा बागेश्वर ने कहा कि मुझे हिंदुओं से कहना है कि इन्होंने (इल्तिजा) कहा है कि हिंदुओं की दवा होनी चाहिए, तो अब आप लोग ही आगे आकर इस बात को पुरजोर तरीके से उठाओ ताकि इन्हें पता लगे कि हिंदुत्व बीमारी है कि दवा।'
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने हाल ही में हिंदुत्व को एक बीमारी बताते हुए इस बीमारी का इलाज करने की जरूरत बताई थी। अब इस मामले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा बागेश्वर ने इल्तिजा को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें मूर्ख बताया है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व एक बीमारी नहीं बल्कि एक दवा है, जो पूरे विश्व में शांति के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसे बीमारी बताने वालों को अपने दिमाग का इलाज करवाना चाहिए। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने साथ ही कहा कि एक तरफ हिंदुत्व बेटी में गौरी (देवी मां) को देखता है, जबकि ये वो लोग हैं जो अपने चाचा और अब्बू से भी शादी कर लेते हैं।
इल्तिजा के बयान का जवाब देते हुए बागेश्वर बाबा ने कहा, 'ये मूर्ख हैं, हिंदुत्व बीमारी नहीं है अपितु विश्व के लिए दवा है। हिंदुत्व एक जीवनशैली है, हिंदुत्व एक जीवन जीने की विचारधारा है, हिंदुत्व इस संसार में एकता के लिए सबसे अति आवश्यक है। उन्होंने (इल्तिजा) कहा कि हिंदुत्व एक बीमारी है और इसका इलाज करना पड़ेगा, यह बहुत ही वाहियात बात कही है। वे अपनी मानसिकता का इलाज करवाएं, इनको मेंटल हॉस्पिटल में जाने की आवश्यकता है, इनको अपने दिमाग के इलाज की जरूरत है।'
‘ये वो लोग हैं जो अपने चाचा और अब्बू से भी...’
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, 'हिंदुत्व एक दवा है, इस देश के लिए भी और पूरी दुनिया के लिए। हिंदुत्व वो है जो वसुधैव कुटुम्बकम की चर्चा करता है, हिंदुत्व वो है जो सबमें राम देखता है,हिंदुत्व वो है जो नर में नारायण देखता है, हिंदुत्व वो है जो बेटी में गौरी देखता है और ये वो लोग हैं जो अपने चाचा और अब्बू से भी शादी कर लेते हैं, ये इल्तिजा जो भी हों इन्हें शर्म नहीं आती। ये बिल्कुल वाहियात हैं, इनको अपनी मानसिक स्थिति का चेकअप कराने के लिए डॉक्टर के पास जाना चाहिए, तभी इन्हें समझ में आएगा।'
अपने जवाब के अंत में बाबा ने कहा, 'और मुझे हिंदुओं से कहना है कि इन्होंने कहा है कि हिंदुओं की दवा होनी चाहिए, तो आप लोग ही जरा आगे आकर इस बात को पुरजोर तरीके से उठाओ ताकि इन्हें पता लगे कि हिंदुत्व बीमारी है कि दवा।'
इल्तिजा ने बताया था हिंदुत्व को बीमारी
बीते रविवार को इल्तिजा ने ‘एक्स’ पर उस घटना का वीडियो पोस्ट किया था जिसमें एक मुस्लिम बच्चे की कथित तौर पर पिटाई की जा रही है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘यह सब देखकर भगवान राम भी बेबसी और शर्म से सिर झुका लेंगे कि नाबालिग मुस्लिम लड़कों को सिर्फ इसलिए चप्पलों से पीटा जा रहा है क्योंकि उन्होंने ‘राम’ का नाम लेने से इनकार कर दिया। हिंदुत्व एक बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को प्रभावित किया है और भगवान के नाम को कलंकित किया है।’
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए इल्तिजा ने कहा था, 'देखिए हिंदुत्व और हिंदुइज्म में बहुत फर्क है। हिंदुत्व सावरकर साहब की फिलोसॉफी है, जो ये कहते थे कि भारत सिर्फ हिंदुओं का है और हिंदुओं के लिए है। हिंदुइज्म का मैं बहुत सम्मान करती हूं, मेरे बहुत सारे हिंदू दोस्त हैं, मैं पूरी तरह से सेक्यूलर व्यक्ति हूं। लेट्स नॉट ट्राय टू डिस्टॉर्ट द ट्रूथ। हिंदुत्व एक फिलॉसोफी है, जो कहती है कि इंडिया में बस हिंदूज की जगह है, तो ऐसी फिलॉसोफी के लिए इंडिया में कोई जगह नहीं है।'
उन्होंने कहा था कि 'मैंने हिंदुत्व को क्रिटिसाइज किया और मैं यह बात डंके की चोट पर कहती हूं कि हिंदुत्व एक बीमारी है, और इस बीमारी का इलाज हमें करना होगा। लाखों भारतीय हिंदुत्व की बीमारी से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा कि ‘जय श्री राम’ का नारा अब ‘रामराज्य’ के बारे में नहीं रह गया है और इसका इस्तेमाल ‘मॉब लिंचिंग’ के दौरान किया जाता है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।