अजब प्रेम की गजब कहानी, भोपाल में गर्लफ्रेंड ने बुलाया; बॉयफ्रेंड ने दोस्तों संग फोटोग्राफर को लूटा
मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रेमी का सपना पूरा करने के लिए प्रेमिका ने जो जाल बिछाया उससे पुलिस भी हैरान है। दरअसल, 19 साल की युवती की जन्मदिन पार्टी की शूटिंग के बहाने एक फोटोग्राफर को बुलाया और उसे लूट लिया।
मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रेमी का सपना पूरा करने के लिए प्रेमिका ने जो जाल बिछाया उससे पुलिस भी हैरान है। दरअसल, 19 साल की युवती की जन्मदिन पार्टी की शूटिंग के बहाने एक फोटोग्राफर को बुलाया और उसे लूट लिया। फोटोग्राफर से करीब 16 लाख रुपए की लूट की गई। पुलिस ने इस मामले में शामिल युवती और उसके प्रेमी के साथ अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित अजय कुशवाह को 12 जनवरी को जानकी का फोन आया था, जिसमें उसने उसे उसकी जन्मदिन पार्टी की तस्वीरें और वीडियो बनाने को कहा था।
हालांकि जानकी ने अजय को फिर से फोन किया और उसे पास के पेट्रोल पंप पर आने के लिए कहा। मौके पर पहुंचने पर महिला के प्रेमी अनिकेत और उसके दोस्तों खालिद खान, अनिल, बंटी और राजेश ने कुशवाहा का कैमरा, फोन, फोटोग्राफी उपकरण और उसकी मोटरसाइकिल चुरा ली। लूट से पहले और बाद में इलाके से गुजरने वाली एक कार की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। यह पुलिस के लिए जांच में शुरुआती सुराग साबित हुए।
कैमरा खरीदने को नहीं थे पैसे
इंडिया टुडे के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी सोमवार को चोरी का सामान बेचने की योजना बना रहे थे। इसके बाद पुलिस ने संदिग्धों के रास्ते पर घात लगाकर कार और चोरी का सामान जब्त कर लिया। पूछताछ के दौरान अनिकेत ने खुलासा किया कि वह भी फोटोग्राफर बनना चाहता था, लेकिन उसके पास प्रोफेशनल कैमरा खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। इसी वजह से उसने जानकी के साथ मिलकर कुशवाह को लूटने की योजना बनाई थी।
फोटोग्राफर को ऐसे बनाया शिकार
एक लड़की ने फोटोग्राफर को फोन करके बैरसिया में बर्थडे पार्टी शूट करने को बुलाया। जब पीड़ित वहां पहुंचा तो उसे पेट्रोल पंप पर आने को कहा गया। वहां से उसे एक लड़का देवलखेड़ा ले गया। जहां पहले से कुछ लड़के मौजूद थे। उन्होंने फोटोग्राफर से उसकी बाइक, कैमरा, मोबाइल आदि सामान छीन लिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच की। उन्हें सीसलीटीवी में एक संदिग्ध कार मिली, जो घटना से पहले और बाद में वहां से गुजरी थी। मुखबिरों के जरिए पुलिस को पता चला की आरोपी लूटा हुआ सामान बेचने आ रहे हैं। उनकी घेराबंदी करके सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।