UP के बाद MP में हिंसक जानवर का खौफ, 5 लोगों पर किया हमला; ग्रामीणों ने पीट-पीट कर ली जान
- ग्रामीणों के मुताबिक वह जानवर रात करीब ढाई बजे घर में घुसा था। इसी दौरान उसने हमला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद सुबह तक उसने पांच लोगों को घायल कर दिया।
उत्तर प्रदेश के बहराइच के ग्रामीण क्षेत्रों में भेड़िये के आतंक के बाद अब मध्यप्रदेश के खंडवा में भी एक हिंसक जानवर के आतंक का मामला सामने आया है, जिसके भेड़िये या सियार होने की आशंका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के खालवा ब्लॉक के मलगांव में अपने घर में सो रहे 5 ग्रामीणों को इस जानवर ने हमला करते हुए घायल कर दिया। इनमें एक महिला भी शामिल है, जिसके सिर में उस जानवर ने पंजा मारा है। इसके अलावा तीन अन्य पुरुषों के हाथ में उस प्राणी ने काटा है।
पांच लोगों पर हमले के बाद ग्रामीण शुक्रवार को घायलों को लेकर खंडवा के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचे। उधर गांव में इस जानवर के डर से खौफ का माहौल है। सुबह होते तक उस प्राणी का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें उसके गले में रस्सी बंधी दिख रही है। जिससे गुस्साए ग्रामीणों द्वारा उसकी जान लेने की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मलगांव पहुंची। गांव के बाद वन विभाग की टीम घायलों से मिलने खंडवा अस्पताल भी आई। इधर इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हिंसक जानवर को ग्रामीणों के द्वारा रस्सियों से बंधा देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि गुस्साए ग्रामीणों ने पीट-पीट कर उसकी जान ले ली। हालांकि वन विभाग ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है, इस वजह से अमला अब भी उस हिंसक जानवर की तलाश कर रहा है ।
घायलों के अस्पताल पहुंचने पर सामने आया मामला
इस मामले में खंडवा वन विभाग के एसडीओपी संदीप वास्कले ने बताया कि मामला शुक्रवार सुबह का है, जब सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच में उस जानवर ने घर के बाहर सो रहे ग्रामीणों पर हमला कर दिया। अस्पताल से यह खबर वायरल हुई थी कि अस्पताल में कुछ लोग आए हैं जिन पर वन्य जीव के द्वारा हमला किया गया है, और उसमें ये सभी घायल हुए हैं। इसके बाद तत्काल ही हमारा स्टाफ मौके पर पहुंचा, साथ ही जहां यह हमला हुआ था उस स्थान पर भी वन अमला पहुंचा हुआ है, और अभी छानबीन की जा रही है कि क्या स्थिति है।
संज्ञान में आया मृत वन्य प्राणी का वीडियो
वास्कले ने आगे बताया कि प्रथम दृष्टया बताया गया है कि पांच लोगों पर हमला किया गया है, जिनमें से एक महिला के सिर में चोट आई है, और तीन पुरुषों के हाथ में वन्य प्राणी ने काटा है, और काटने के बाद वह भाग गया। हालांकि मौके पर हमारा स्टाफ पहुंच चुका है और छानबीन कर रहे हैं। जैसे ही जो भी जानकारी सामने आती है, उसके अनुसार जो भी कार्रवाई उचित रहेगी वह की जाएगी, और जो भी घायल हैं उन्हें निश्चित ही हमारे विभाग के द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा । वही वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे मृत वन्य प्राणी को लेकर उन्होंने कहा कि वह वीडियो भी हमारे संज्ञान में आया है, हालांकि अभी छानबीन चल रही है, अगर वन्य प्राणी को मारा गया होगा तो उसमें भी तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
घायलों को दी गईं जरूरी दवाइयां
इधर वन विभाग के डीएफओ राकेश कुमार डामोर ने बताया कि हमारे रेंज अधिकारी ने जानकारी दी थी कि सिंगाजी रेंज के मलगांव में शुक्रवार सुबह किसी वन्य प्राणी के हमला करने से पांच ग्रामीणों को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में लाया गया है। इस मामले में अभी फिलहाल यही सामने आ रहा है कि, या तो वह भेड़िया या सियार हो सकता है। फिलहाल सभी घायलों को खंडवा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है । हमारा स्टाफ उनकी निगरानी कर रहा है। उन्हें रेबीज के इंजेक्शन और जरूरी दवाइयां दी गयी हैं । साथ ही वन्य प्राणी की भी जांच की जा रही है। फिलहाल उसकी लोकेशन ट्रैक नहीं हो रही है। अगर वन्य प्राणी के साथ कोई दुर्घटना हुई होगी, तो उस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- निशात मोहम्मद सिद्दीकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।